वीरूवाला में अवैध खनन की शिकायत, पहुंची प्रशासन की टीम
Bijnor News - नजीबाबाद क्षेत्र के बीरूवाला में अवैध खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने जांच टीम गठित की। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि खनन पट्टे के बाहर गहरे गड्ढे खोदकर अवैध खनन किया जा रहा है। निरीक्षण में पता चला कि...

नजीबाबाद। नजीबाबाद क्षेत्र के बीरूवाला में चल रहे खनन पट्टे पर लगातार अवैध खनन की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से गठित जांच टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। खनन निरीक्षक ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। एसडीएम नजीबाबाद को पत्र देकर भाजपा नेता ने खनन पट्टे की आड़ में निर्धारित खनन पट्टे की सीमा से बाहर क्षेत्र में कई फिट गहरे गड्ढे खोदकर अवैध खनन करने का आरोप लगाया था। पत्र में कहा था कि ग्राम बीरूवाला में आवंटित खनन का पट्टे पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। शिकायत में बताया गया कि खनन माफिया अपने स्वीकृत खनन क्षेत्र से बाहर भी अवैध खनन कर रहे है और नदी क्षेत्र में दस दस फिट गहरे गड्ढे कर हो गए है, एक खनन के रवन्ने पर एक गाडी एक दिन मे चार से पांच चक्कर मार रही है। बल्कि कई गाड़ियों को तो रॉयल्टी प्रपत्र ही नहीं दिए जाते जिसके कारण सरकार को रोजाना लाखों रुपए का राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।
आरोप है कि लेखपाल व कानूनगो की डयूटी लगी है वह भी खनन पट्टा धारकों के साथ हमसाज हो गए है। शिकायत के बाद नजीबाबाद तहसील प्रशासन व खनन निरीक्षक ने भी खनन पट्टे पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सूत्रों की माने तो निर्धारित खनन पट्टे से अलग स्थानीय किसानों पैसा देकर उनकी जमीनों से अवैध खनन किया जा रहा है । इतना ही नहीं परमिशन से अधिक पोकलेन मशीनों की संख्या भी खनन पट्टे में बताई जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।