Kalagarh Dam 39 s reservoir also increased कालागढ़ डैम के जलाशय का भी बढ़ जलस्तर, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsKalagarh Dam 39 s reservoir also increased

कालागढ़ डैम के जलाशय का भी बढ़ जलस्तर

Bijnor News - कालागढ़ स्थित डैम के जलाशय के जलस्तर में लगातार बृद्धि ही रही है। जिसके चलते शीघ्र ही जलाशय से सीधे रामगंगा नदी में पानी की निकासी शुरू की जा सकती...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 14 Aug 2020 07:33 PM
share Share
Follow Us on
कालागढ़ डैम के जलाशय का भी बढ़ जलस्तर

कालागढ़ स्थित डैम के जलाशय के जलस्तर में लगातार बृद्धि ही रही है। जिसके चलते शीघ्र ही जलाशय से सीधे रामगंगा नदी में पानी की निकासी शुरू की जा सकती है।

कालागढ डैम स्थित नियंत्रण कक्ष के मुताबिक शुक्रवार को शाम 4 बजे डैम के जलाशय का जलस्तर 354.250 मीटर रिकार्ड किया गया। वहीं विभागीय रोस्टर के मुताबिक 30 अगस्त तक जलाशय का जलस्तर 355 मीटर रखा जाना है। उधर जलाशय का जलस्तर 355 हो जाने के बाद जलाशय से सीधे रामगंगा नदी में पानी की निकासी शुरू की जा सकती है। बता दें कि कालागढ़ स्थित रामगंगा डैम की निर्धारित जल भण्डारण क्षमता 365.300 मीटर है। जलाशय में 354.250 मीटर भण्डारण हो चुका है तथा जलाशय में 00.750 मीटर का भण्डारण और किया जा सकेगा। इसके बाद सम्भावित बाढ़ को नियंत्रित किये जाने के मद्देनजर डैम प्रशासन द्वारा किसी भी समय पानी की निकासी सीधे रामगंगा नदी शुरू की जा सकती है। दूसरी ओर पहाडों तथा पर्वतीय इलाकों स्थित डैम जलाशय के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के निर्धारित जल भण्डारण शीघ्र पूरा होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। - जलाशय का जलस्तर 355 मीटर हो जाने के बाद डैम के जलाशय से सीधे रामगंगा नदी में पानी की निकासी शुरू की जा सकती है। इस दौरान रामगंगा नदी के सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ग्रामीण नदी आसपास न जाएं। बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए पानी की निकासी धीरे-धीरे की जाएगी। जलाशय से पानी की निकासी के बावजूद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी। बीते 10 वर्षों के दौरान अगस्त माह के भीतर जलाशय से औसतन अधिकतम आगामी प्रवाह 30 हजार क्यूसेक रहा है।- अवधेश कुमार शर्मा, एसई रामगंगा बांध मण्डल, कालागढ़- अधीनस्थों को अगस्त माह के दौरान जलाशय का जलस्तर 355 मीटर बनाए रखने सम्बन्धी निर्देश दिये गए हैं।- राजीव कपिल, एक्सईएन रामगंगा बांध खण्ड, कालागढ़- डैम के जलाशय से मिलने वाले पानी से विद्युत गृह द्वारा बिजली उत्पादन किया जाएगा। विद्युत उत्पादन के लिए दो टरबाईनें तैयार की जा चुकी है।- पंकज अग्रवाल, डीजीएम यूजेवीएनएल, कालागढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।