बिजनौर : अज्ञात वाहन की टक्कर में गुलदार की मौत
Bijnor News - नगीना में एक गुलदार की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई। वन विभाग और पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और गुलदार के शव को हाफिज इब्राहीम पौधशाला ले जाया गया। गुलदार लगभग दो साल की मादा थी। वन विभाग...

नगीना। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत हो गई। मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस भी पहुंची। घटना स्थल का मुआयना किया। वन विभाग की टीम गुलदार के शव को कब्जे लेकर हाफिज इब्राहिम पौधशाला लेकर चले गए जहां से अधिकारियों के अगले आदेश आने के बाद शव के पोस्टमार्टम की तैयारी की जाएगी। नगीना-नजीबाबाद स्थित ग्राम स्थित हैजरपुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह उस समय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई जब मार्ग पर एक गुलदार का शव दिखाई दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि रात्रि के समय किसी अज्ञात वाहन ने इसको टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। सूचना पर एसडीओ वन विभाग आयुष्मान मित्तल, वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप शर्मा, वन दरोगा धर्मेंद्र कुमार, चालक राजीव कुमार, कांस्टेबल लाल सिंह मौके पर पहुंचे और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का मुआयना किया। गुलदार की मौत के तथ्यों को जानने के लिये मौके पर जांच पड़ताल की। इस संबंध में वन विभाग की टीम ने बताया कि गुलदार मादा है जिसकी आयु लगभग दो वर्ष है। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव घटना से स्थल से उठाकर हाफिज इब्राहीम पौधशाला पहुंचाया जहां से अधिकारियों के अगले आदेश पर पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।