Mega Cancer Screening Camp Organized in Bijnor by Vivek Hospital and Bomar Lori Company कैंसर कैंप में 150 लोगों ने लिया परामर्श लाभ, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMega Cancer Screening Camp Organized in Bijnor by Vivek Hospital and Bomar Lori Company

कैंसर कैंप में 150 लोगों ने लिया परामर्श लाभ

Bijnor News - विवेक हॉस्पिटल और बॉमर लॉरी एंड कंपनी द्वारा बिजनौर में दूसरा मेगा कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में 150 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कैंसर के बारे में जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 26 March 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
कैंसर कैंप में 150 लोगों ने लिया परामर्श लाभ

विवेक हॉस्पिटल एवं बॉमर लॉरी एंड कंपनी कोलकाता द्वारा जिला बिजनौर में दूसरा मेगा कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया। जिसमें 150 मरीजों की एक्स-रे, रक्तचाप, खून की जांच, दांतो की जांच, आंखों की जांच निःशुल्क की गई। कैंप में नारायणा कैंसर हास्पिटल गुरुग्राम से कैंसर सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. विदुर गर्ग, आरवी अस्पताल गुरूग्राम से कैंसर विशेषज्ञा डा. पूजा गुप्ता, वरिष्ठ सर्जन डा. नितिन चौहान, डॉ. एस सिंह प्रसूती एवं स्त्री रोग विशेषज्ञा, डॉ. विमल वश्ष्ठि नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.ऐ सिंह नाक कान गला विशेषज्ञा, डॉ. चक्षु बजाज मुंह जबड़ा विशेषज्ञ की टीम ने कैंसर परामर्श दिया।

विवेक अस्पताल के जनरल मैनेजर रोहन पराशर ने विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजो से आई लगभग 400 छात्राओं एवं शिक्षकाओं को स्वाईकल कैंसर की पहचान जांच एवं निदान, तथा वैक्सीनेशन के बारे मे पावर पाईट प्रंजेनटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। विवेक ग्रुप के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि जिला बिजनौर में दूसरी बार इतने बड़े कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।