Mother s Day Celebrations at City Public School Cultural Programs Showcase Children s Love for Moms कार्ड मेंकिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई प्रतिभा, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMother s Day Celebrations at City Public School Cultural Programs Showcase Children s Love for Moms

कार्ड मेंकिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई प्रतिभा

Bijnor News - नजीबाबाद के सिटी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने गीत, नृत्य और नाटिका के माध्यम से मां के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कक्षा 9 के बच्चों ने नाटिका प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
कार्ड मेंकिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई प्रतिभा

नजीबाबाद। सिटी पब्लिक स्कूल नजीबाबाद में मदर्स डे के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बच्चो ने गीत,नृत्य, नाटिका व कार्ड मेकिंग के माध्यम से अपनी मां के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा व्यक्त की। सिटी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण बच्चो की नृत्य प्रस्तुति रही। कक्षा नौ के बच्चो ने नाटिका प्रस्तुत की। कक्षा 10 के बच्चो ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने मां के प्रति प्रेम एवं भावनाएं दर्शाई । प्रबंधक विनय कौशिक ने कहा कि मां बच्चे की पहली पाठशाला है। सदैव अपनी माता का सम्मान करना चाहिए ।

प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा ने विचार रखे। अमरीन मिर्जा के निर्देशन व ज्योति भाटिया के संचालन आयोजित कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा छह के समर चौधरी, अनुभव व शिव, कक्षा सात में कृतिका व मायदा, कनक व जैनब, कक्षा आठ में गुनिका, अनामिका, उर्वशी भारद्वाज व अनुष्का सिंह ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।