बद्रीनाथ हाईवे पर हुए हादसे में चालक जाकिर की मौत
Bijnor News - बद्रीनाथ हाईवे पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक जाकिर की मौत हो गई और हेल्पर सोहेब गंभीर रूप से घायल है। हादसा शनिवार तड़के रुद्रप्रयाग के खांखरा में हुआ। जाकिर की...

बद्रीनाथ हाईवे पर शनिवार को रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा पिकअप अनियंत्रित होकर राजमार्ग से 300 फिट गहरी खाई में अलकनंदा नदी के किनारे गिर गया था। हादसे में बिजनौर के भागूवाला निवासी चालक जाकिर की मौत हो गई, जबकि हेल्पर सोहेब की हालत भी गंभीर बनी हुई है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के रुद्रप्रयाग के निकट खांखरा में सम्राट होटल के पास एक लोडर वाहन खाई में गिर गया था। हादसे में जाकिर (40 वर्ष) और सोहेब पुत्र सकील (28 वर्ष) निवासी भागूवाला थाना मंडावली, नजीबाबाद, बिजनौर घायल हो गए थे। दोनों घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर किया गया था, जहां रविवार को जाकिर की मौत हो गई, जबकि सोहेब की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पिकअप वाहन सब्जी लेकर रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। जाकिर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।