Sheikh Jamshed Hosts Iftar Gathering with Notable Guests in Nagina रमज़ान में कराया रोजा इफ्तार, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSheikh Jamshed Hosts Iftar Gathering with Notable Guests in Nagina

रमज़ान में कराया रोजा इफ्तार

Bijnor News - नगीना में मोहल्ला शाहज़हीर निवासी युवा ठेकेदार शेख़ जमशेद ने अपने आवास पर इफ्तार का आयोजन किया। इस इफ्तार में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें ज़िलाध्यक्ष चेयरमैन संघ शेख़ शाहनवाज खलील, अधिशासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 March 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
रमज़ान में कराया रोजा इफ्तार

नगीना। मोहल्ला शाहज़हीर निवासी युवा ठेकेदार शेख़ जमशेद ने अपने आवास पर रोज़ा अफ्तार कराया। अफ्तारी में तमाम शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। शुक्रवार की दूसरे असरे की आखिरी शाम इफ्तार में शामिल ज़िलाध्यक्ष चेयरमैन संघ शेख शाहनवाज खलील, अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना, सफाई एवं खाद्य निरीखक धीरज राय वर्मा,गौरव गोयल,रोहित कुमार,यामीन अंसारी उर्फ़ मिन्ना,शहर मुफ़्ती अवैस अकरम,मौलाना निसार,अतीक अहमद भारती,शाहजहां रशीद उर्फ़ चाँद,आबिद निसार,नूर मोहम्मद सभासद, मुस्तकीम अहमद पूर्व सभासद,सय्यद आसीफ अली,एजाज़ अहमद, ज़ुबैर अहमद ज़ैदी, शैख़ शद्दन, शैख़ राशिद, शैख़ खुर्शीद ठेकेदार, अंजार सैफी,अभिषेक मिश्रा एड.,परवेज़ आदिल, बहार शमसी,आशु मुनीम, मुनीर अहमद, मोअज़ज़्म रियज़ी, परवेज़ रियाज़ी, तंज़ील अहमद, गोहर अली,रईस अहमद, मोह फैसल,शमीम अहमद, मुजीबुर्रेहमान उर्फ़ भूरे,यावर अहमद, आलमगीर खलीफा, राशिद उस्मानी,गुड्डू अंसारी,महराज आर्यन,अफ़ज़ाल अहमद पूर्व सभासद,आमिर शबाहत,आदिल भारती, मोह. आमिर,तफसीर अहमद गुड्डे, शहराज़ ख़लील,जुनैद कुरैशी सभासद पति, सिद्दीकी मुल्तानी सभासद पति,डॉ. खालिद परवेज़,अब्दुल रऊफ उर्फ़ बाबू पूर्व सभासद, ज़ाहिद उर्फ़ ज़द्दू, फारुक मामा,नईम एड., अकबर कुरैशी, सत्यम कुमार, आदित्य सिंह आदि लोग मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।