Teenager Dies in Luxury Car Accident in Roshanpur Pratap Police Action Initiated कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया सनी का अंतिम संस्कार , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTeenager Dies in Luxury Car Accident in Roshanpur Pratap Police Action Initiated

कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया सनी का अंतिम संस्कार

Bijnor News - कोतवाली देहात के ग्राम रोशनपुर प्रताप में लक्जरी कार की टक्कर से 17 वर्षीय किशोर चित्रांश की मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और दो युवकों को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 11 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया सनी का अंतिम संस्कार

कोतवाली देहात के ग्राम रोशनपुर प्रताप में बुधवार को लक्जरी कार की टक्कर से हुई मौत में पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव गांव पहुंचने पर कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, जबकि दो युवक गिरफ्तार हैं। बुधवार को थाना कोतवाली देहात के गांव रोशनपुर प्रताप निवासी चित्रांश उर्फ सनी (17 वर्ष) पुत्र मूलचंद दोपहर में गांव के समीप एनएच पर कोतवाली देहात की ओर से तेज रफ्तार से आ रही लक्जरी कार की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर एनएच पर जाम लगा दिया था। जाम करीब सात घंटे तक लगा रहा था।

पुलिस ने देर रात बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया था और ग्रामीणों को एनएच से हटा दिया था। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सनी का शव गांव पहुंचा। जिससे कोहराम मच गया। कड़ी सुरक्षा के बीच गमगीन माहौल में गांव के निकट गागन नदी के तट पर सनी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहा।

पुलिस ने पिता मूलंचद पुत्र पुत्र लल्लू सिंह की तहरीर पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसमें कहा गया है कि सुहैल मलिक पुत्र सईद अहमद निवासी निकट मुस्लिम फंड कोतवाली देहात को लापरवाही से कार चलाने व तीन अन्य के कार में बैठे होने की बात कही है। कार में पीछे बैठे दो युवकों को मौके से पकड़ पुलिस को सौंप दिया गया है।

गांव में पुलिस बल तैनात

एनएच पर जाम लगाने व हंगामे को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में शांति बनी हुई है।

पुलिस जुटा रही वीडियो क्लिप

पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद एनएच पर जाम के दौरान हंगामा करने व ग्रामीणों को उकसा रहे लोगों को पुलिस चिंहित कर रही है। पुलिस मौके की वीडियो क्लिप जुटा रही है। जिससे हंगामा करने वालों को चिंहित किया जा सके।

वर्जन

पुलिस हादसे की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।जाम के दौरान हंगामा करने व लोगों को उकसाने वालों की वीडियो क्लिप जुटा रही है। लोगों पर मारपीट करने वालों को भी चिंहित किया जा रहा है। चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। - अंजनी कुमार सीओ नगीना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।