नाड़ी परीक्षण व पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन
Bijnor News - आर्ट ऑफ लिविंग नजीबाबाद केंद्र ने तीन दिवसीय नाड़ी परीक्षण तथा पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगों का निदान और उपचार प्रदान किया गया। इस दौरान जोड़ों के...

आर्ट ऑफ लिविंग नजीबाबाद केंद्र द्वारा संचालित श्री श्री सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय नाड़ी परीक्षण तथा पंचकर्म चिकित्सा शिविर लाहोटी कॉलोनी स्टेशन रोड पर आयोजित किया गया। तीन दिवसीय शिविर में नाड़ी परीक्षण किए गए तथा रोगों के निदान हेतु पंचकर्म चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। श्री श्री आयुर्वेद चिकित्सा शोध संस्थान, बैंगलौर से प्रशिक्षित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनुज शर्मा ने पुरुषों को व किरतपुर से आईं मोनिका ने महिलाओं को पंचकर्म चिकित्सा दी। नाड़ी परीक्षण करके उन्हें परामर्श एवं दवाईयां दीं। उन्होंने बताया कि पंचकर्म द्वारा जोड़ों का दर्द, मोटापा, नेत्र रोग, शुगर, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस आदि का सफल उपचार होता है। शिविर में राकेश अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, राजीव लाहोटी, डॉ शरद महेश्वरी, डॉ शुभा महेश्वरी, डॉक्टर मधुप्रकाश कंर्णवाल, डॉ पूनम कर्णवाल, डॉ एके गर्ग, कुमकुम गर्ग, दीपा मोदी, सविता महाजन, बिजनौर से रश्मि, मोनिका आदि ने पंचकर्म चिकित्सा से लाभ लिया। शिविर के संयोजक डॉ इंदु लाहोटी, मिथिलेश अग्रवाल व शुभम शर्मा ने बताया कि प्रति माह यह शिविर लगा लगाया जाता है। इच्छुक व्यक्ति आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।