ऑपरेशन के दौरान हार्टफेल से बच्चे की मौत
Bijnor News - आरएसपी इंटर कॉलेज के अध्यापक अनुज कुमार रस्तोगी के बेटे अनुरूप श्याम की ऑपरेशन के दौरान हार्टफेल से मौत हो गई। वह कक्षा-7 का छात्र था और हाल ही में बुखार और पेट दर्द से पीड़ित था। मुरादाबाद में उसके...

आरएसपी इंटर कॉलेज के अध्यापक के बेटे की आंतों के ऑपरेशन के दौरान हार्टफेल से मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार आरएसपी इंटर कॉलेज के अध्यापक अनुज कुमार रस्तोगी के बेटे अनुरूप श्याम दो दिन पूर्व उसे बुखार आया था और उसके बाद उसने पेट दर्द की शिकायत बताई थी। उसके पिता ने उसे धामपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां से उसको मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी आंतों का ऑपरेशन किया गया।
परिजनों के अनुसार सर्जन डॉ. वाईके कॉयरान ने उन्हें बताया कि ऑपरेशन के दौरान हार्टफेल होने के कारण उसकी मौत हो गई। अनुरूप ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा-7 का छात्र था। उसकी मृत्यु पर नगर के आरएसपी इंटर कॉलेज और ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शोक सभा आयोजित की गई।
उसके शव का अंतिम संस्कार मुरादाबाद रोड स्थित श्मशान में किया गया। अंतिम यात्रा में व्यापारी, अध्यापक सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। जिन्होंने नम आंखों से अनुरूप को अंतिम विदाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।