हादसे में घायल दोनों की युवकों की मौत से कोहराम
Bijnor News - पानीपत में बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में मो. अकरम (38) और महीपाल सिंह (34) शामिल हैं। हादसे के बाद दोनों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती...

बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से घायल दो युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है। शनिवार शाम पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव आसफाबाद चमन स्थित विद्यालय के समीप बाईकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे में थाना क्षेत्र के गांव भज्जावाला निवासी मो. अकरम पुत्र मो. उमर (38 साल) तथा माननगर निवासी महीपाल सिंह पुत्र घसीटा सिंह (34 साल) घायल हो गए थे। राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गंभीरावस्था के चलते उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। परिजनों द्वारा उन्हें अलग अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान युवकों ने दम तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।