Villagers Take Security into Their Own Hands Amid Rising Thefts in Nangal बिजनौर : बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीण खुद करने लगे गांव की पहरेदारी , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsVillagers Take Security into Their Own Hands Amid Rising Thefts in Nangal

बिजनौर : बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीण खुद करने लगे गांव की पहरेदारी

Bijnor News - नांगल थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ खुद ही सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है। युवा ग्रामीणों की टोली ने मिलकर पहरा देना शुरू कर दिया है। हाल ही में कई गांवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 1 Feb 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीण खुद करने लगे गांव की पहरेदारी

नांगल सोती। आखिरकार नांगल थाना क्षेत्र के ग्रामीण अब खुद ही गांव की पहरेदारी को मैदान में उतर गए हैं। लगातार चोरों की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है जिसके बाद युवा टोली बनाकर गांव की सुरक्षा हेतु पहरा दे रहे हैं। गांव सुंगरपुर बेहड़ा के कई घरों में लाखों की चोरी के बाद से लगातार नांगल थाना क्षेत्र के कई गांव में चोरों का शोर मचा है। जिस पर ग्रामीणों ने खुद ही अपने गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने की ठान ली है। गांव के युवा ग्रामीण टोली बनाकर पहरा दे रहे हैं। शुक्रवार देर रात थाना क्षेत्र के गांव कोट सराय उर्फ रायपुर खास में रोज की तरह एक बार फिर चोरों का शोर मचा। लाठी डंडे लेकर तुरंत गांव के काफी संख्या में ग्रामीण सड़क पर आ गए। नांगल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कई घंटों तक गांव के अनेक मार्ग और गली मोहल्लों में पुलिस के साथ ग्रामीणों ने चोरों की तलाश की। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद भी यहां चोरों का पता नहीं चल सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।