body of Russian girl was found in an OYO hotel in Lucknow search is on for young man who accompanied her from Delhi लखनऊ के होटल में विदेशी युवती की लाश मिली, दिल्ली से साथ आए युवक की तलाश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़body of Russian girl was found in an OYO hotel in Lucknow search is on for young man who accompanied her from Delhi

लखनऊ के होटल में विदेशी युवती की लाश मिली, दिल्ली से साथ आए युवक की तलाश

लखनऊ के एक होटल के कमरे से एक विदेशी युवती की लाश मिलने से सनसनी मची है। युवती एक हफ्ते पहले दिल्ली के रहने वाले युवक के साथ यहां आई थी। इस बीच पांच मार्च को युवक यहां से चला गया था। मौत का कारण और युवती के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ के होटल में विदेशी युवती की लाश मिली, दिल्ली से साथ आए युवक की तलाश

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक होटल के कमरे में विदेशी युवती की लाश मिली है। यह युवती रूस के उज्बेकिस्तान की रहने वाली थी। युवती के साथ दिल्ली का रहने वाला युवक भी दो मार्च को आया था। पांच मार्च को युवक कहीं चला गया। इधर कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर युवती की मौत का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई है। मामला विदेशी युवती का होने के कारण खास सतर्कता बरती जा रही है। रूसी एंबेसी को भी मामले की जानकारी भेजी गई है।

विभूतिखंड थाना क्षेत्र के विजयंत खंड में अतिथि इन नाम से होटल है। दो मार्च को उज्बेकिस्तान की रहने वाली एगम्बर्डिएवा ज़ेबो खिदीरोबना Egamberdieva Zebo Khidirobna (43) यहां दिल्ली के सतनाम नामक युवक के साथ आई थी। दोनों को 109 नंबर कमरा दिया गया था। पुलिस ने बताया कि होटल में रखे रजिस्टर को चेक करने पर पता चला कि 5 मार्च को सतनाम होटल से चला गया था। इसके बाद से महिला अकेले ही होटल में ठहरी हुई थी।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका को गेस्ट हाउस बुलाकर गोली से उड़ाया, किसी और से बातचीत पर हुआ था विवाद

सोमवार रात होटलकर्मियों ने युवती को पानी और खाना दिया था। मंगलवार को कमरे की सफाई करने पहुंचे होटलकर्मी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद सफाईकर्मी ने होटल मैनेजर को सूचना दी। होटल मैनेजर ने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें:गर्ल फ्रेंड का सेक्स से इनकार तो किशोर से कुकर्म, बुर्का पहन पहुंची महिला दारोगा

इसके बाद मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर युवती बेसुध हालत में मिली। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को होटल के कमरे से कई नशीली दवाइयां भी मिली हैं। फॉरेसिंक टीम ने होटल के कमरे से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। बताया कि महिला किससे मिलने और किस काम से लखनऊ आई थी। इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। माना जा रहा है कि सतनाम की तलाश के बाद गुत्थी सुलझ सकती है।