Boyfriend refused to marry girlfriend consumed poison in front of police station they became friends on Facebook प्रेमी ने शादी से किया इंकार, प्रेमिका ने थाने के सामने खाया जहर, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBoyfriend refused to marry girlfriend consumed poison in front of police station they became friends on Facebook

प्रेमी ने शादी से किया इंकार, प्रेमिका ने थाने के सामने खाया जहर, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

यूपी के बागपत में प्रेमी के शादी से इंकार करने पर एक प्रेमिका ने थाने के सामने जहर खा लिया।प्रेमिका सहारनपुर से आई थी। दोनों की फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Yogesh Yadav Fri, 16 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी ने शादी से किया इंकार, प्रेमिका ने थाने के सामने खाया जहर, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर सहारनपुर से आई युवती ने बागपत के बालैनी थाने के सामने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। ग्रामीणों ने युवती को अस्पताल मे भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवती के थाने पहुंचने के बाद युवक के परिजनों को भी बुलाया गया था। युवक के परिजन युवती को थाने के सामने स्थित दुकान पर समझा रहे थे। इसी दौरान उसने जहर खा लिया।

सहारनपुर के अनवरपुर बरौली गांव निवासी युवती की बालैनी क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव निवासी युवक से तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। बताया जा रहा है कि युवती शादी करने की जिद पर अड़ी थी। गुरुवार को वह बालैनी थाने पहुंची और पुलिस से मामले की शिकायत की। जिसके बाद युवक और उसके परिजन थाने आए।

ये भी पढ़ें:बारात में बहके बब्बन सिंह को BJP ने निकाला, गोद में डांसर से की थी अश्लील हरकतें

थाने के सामने दुकान पर युवती को समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ी रही। युवक द्वारा मना करने पर युवती ने अपने साथ लाया हुआ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण आनन फानन में युवती को अस्पताल मे लेकर पहुंचे। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। प्रभारी निरीक्षक शेलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

शादी को लेकर कई महीने से चल रहा था विवाद

युवक और युवती में शादी को लेकर कई महीने से विवाद चल रहा है। युवती शादी करने की जिद पर अड़ी है। इसी को लेकर युवती पिछले छह महीने के अंदर कई बार युवक के घर आकर हंगामा कर चुकी है।

पहले गाड़ी के सामने कूदने का प्रयास किया

थाने के सामने युवती को युवक के परिजन जब समझाने का प्रयास कर रहे थे तो तभी युवती सड़क के बीचोंबीच आ गई और गाड़ी के सामने आकर आत्महत्या का प्रयास किया। मगर किसी तरह ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और दुकान पर ले गए। जिसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया।