प्रेमी संकीर्तन मंडल ने फेंटा महोत्सव धूमधाम से मनाया
Bulandsehar News - जहांगीराबाद के सब्जी मंडी चौराहे के निकट किले वाले मंदिर और लाल कुआं स्थित मां चामुंडा मंदिर पर प्रेमी संकीर्तन मंडल द्वारा फैंटा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने भजन गाकर ठाकुर का फैंटा खोला और...

जहांगीराबाद के सब्जी मंडी चौराहे के निकट किले वाले मंदिर पर प्रेमी संकीर्तन मंडल द्वारा और लाल कुआं स्थित मां चामुंडा मन्दिर पर भी फैंटा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी भक्तों ने भजन गाकर झूमते हुए ठाकुर का फैंटा खोला। इस अवसर पर रसिकों ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर समां बांध दिया। कुँवर चेतन प्रताप सिंह और कुंवर नागेश प्रताप सिंह ने बताया कि बसंत पंचमी के पर्व पर हम सभी मिलकर ठाकुर जी को फैटा बांधते हैं और होली पर्व होने के बाद यही फैंटा खोला जाता है। सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया। इस दौरान विक्की गोयल, राजकुमार सिंघल, सोनू शर्मा ने होली के भजन गाकर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय गुप्ता, सोनू शर्मा, आकाश शर्मा, संजय गर्ग,अनिल गर्ग, सतीश ठेकेदार, कन्छिद गर्ग, सुनील गोयल, अभय, सतीश गर्ग, वेदप्रकाश, अमित बंसल आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।