सपा जिला कार्यालय पर मनाई भगवान बुद्ध की जयंती
Bulandsehar News - जिला सपा कार्यालय पर भगवान गौतमबुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि भगवान बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेकर सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बुद्ध के मानवता के संदेश की...

जिला सपा कार्यालय पर सोमवार को भगवान गौतमबुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि भगवान बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेकर जो व्यक्ति चलेगा वह सफल होगा। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने जो इंसानियत का पैगाम पूरी दुनिया को दिया है वह सराहनीय है। सभी को उनके संघर्षों और जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर हाजी अख्तर, मुकेश शर्मा, विनीत राणा, रामकुमार यादव, विवेक गौतम, फारुख प्रमुख, लोधी चरन सिंह, सत्तो देवी, यासीन खां, बाबू प्रजापति, कृष्णपाल, सईद अल्वी, शाहबाज राणा, नवाब शाह, जोगेन्द्र लोधी, लोकेश यादव, प्रमोद यादव, मनीष यादव, समीश गौतम, बाबुद्दीन, इम्तियाज खान, बिल्लू प्रधान, मोहम्मद फारुख आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।