Delhi Police Head Constable Vijayendra Yadav Receives Out-of-Turn Promotion for Capturing Notorious Criminal एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश को दबोचने पर विजेंद्र यादव का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDelhi Police Head Constable Vijayendra Yadav Receives Out-of-Turn Promotion for Capturing Notorious Criminal

एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश को दबोचने पर विजेंद्र यादव का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

Bulandsehar News - फोटो-52एक करोड़ की फिरौती मांगने बदमाश को दबोचने परएक करोड़ की फिरौती मांगने बदमाश को दबोचने परएक करोड़ की फिरौती मांगने बदमाश को दबोचने परएक करोड़ की

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 April 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश को दबोचने पर विजेंद्र यादव का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कांस्टेबल तहसील क्षेत्र के गांव दादूपुर नीला निवासी विजेंद्र यादव को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला है। प्रमोशन पाकर दरोगा बनने पर उनके परिजनों और ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। विजेंद्र यादव ने कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। विजेंद्र यादव ने फोन पर बताया कि क्राइम ब्रांच को 24 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि गोगी गैंग से जुड़ा कुख्यात अपराधी कुलवंत दलाल निवासी झज्जर, हरियाणा, जिसने एक कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के साथ-साथ उसके घर पर फायरिंग कर चुका था, वह द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास किसी से मिलने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप लगाकर आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में रंगदारी, धमकी, हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। विजेंद्र यादव ने कहा कि विभाग द्वारा दिया गया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन न केवल उनका उत्साहवर्धन है, बल्कि यह सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक प्रेरणा भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।