गेंहू बेचकर जा रहे किसान से मारपीट, अज्ञात ने निकाले 1.78 लाख रुपये
Bulandsehar News - खुर्जा। क्षेत्र के गांव इक्का ताजपुर उर्फ सीकरा निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि बुधवार को वह गेहूं बेचने के लिए नवीन मंडी आए थे। श

क्षेत्र के गांव इक्का ताजपुर उर्फ सीकरा निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि बुधवार को वह गेहूं बेचने के लिए नवीन मंडी आए थे। शाम के समय वह गेहूं बिक्री करने के बाद नवीन मंडी से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान मुरारीलाल धर्मशाला के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रैक्टर पर चढ़कर चाबी निकाल ली। साथ ही उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर जाम की स्थिति भी बन गई। जाम लगने के कारण काफी लोग ट्रैक्टर के पास आ गए। इसी दौरान अज्ञात ने ट्रैक्टर में रखे गेहूं बिक्री के 1.78 लाख रुपये निकाल लिए। मामले में पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।