Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFire in Shamim Akhtar s Grocery Store in Pathan Tola Millions in Goods Destroyed
बुलंदशहर: परचून की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जला
Bulandsehar News - पहासू के मोहल्ला पठान टोला में शमीम अख्तर की परचून की दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग ने तीसरी मंजिल पर स्थित दुकान मालिक के घर को भी प्रभावित किया। एक व्यक्ति आग से झुलस...
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 29 April 2025 11:44 AM

पहासू के मोहल्ला पठान टोला में शमीम अख्तर की परचून की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। आग के तीसरी मंजिल पर रह रहे दुकान मालिक के आवास तक पहुंच गई। आग से घर मे रखी एक लाख की नकदी, एलइडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन ,लेपटॉप सहित काफी घरेलू सामान भी जल गया। परिजनों को बचाने के चक्कर मे एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार देर रात हुई घटना से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।