Food Poisoning Outbreak After Wedding Feast in Jahangirabad 181 Affected फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आए बारातियों को अस्पताल से मिली छुट्टी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFood Poisoning Outbreak After Wedding Feast in Jahangirabad 181 Affected

फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आए बारातियों को अस्पताल से मिली छुट्टी

Bulandsehar News - जहांगीराबाद में शादी की दावत खाने के बाद 181 बारातियों को फूड प्वाइजनिंग हुई। उल्टी और दस्त की शिकायत पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने पर बारातियों को छुट्टी दे दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 6 Feb 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आए बारातियों को अस्पताल से मिली छुट्टी

जहांगीराबाद में दावत खाने के बाद फूड प्वाइजन की चपेट में आए बारातियों की हालत में सुधार होने पर जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सभी बाराती स्वस्थ बताए गए हैं। हालांकि बाराती दावत के खाने को भूल नहीं पा रहे हैं जिसे खाकर उनकी जान गले को आ गई। जहांगीराबाद के मोहल्ला रामगढ़ी से आहार क्षेत्र के गांव रसूलपुर चासी में शादी की दावत का खाना खाने के बाद 181 बारातियों की हालत बिगड़ गई थी और उन्हें उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई थी। बताया गया कि जिन बारातियों ने पनीर चाप की सब्जी, रसगुल्ला अत्यधिक सेवन किया उन्हें ज्यादा परेशानी हुई। बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती बाराती प्रकाश, बाबूराम, सचिन, विपिन, कन्हैया, रिआंशु, पवन, अनुज, नरसी, जतिन और सतवीर को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। वहीं बताया गया कि शादी का खाना घराती और उनके रिश्तेदारों ने भी खाया था लेकिन उन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत नहीं हुई। वहीं दावत के खाने के सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लैब में जांच को भेजे गए हैं। फूड इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने ऊंचागांव स्थित दुकान से पनीर का सैंपल भी जांच को भेजा है। उनका कहना है कि खाने और पनीर के सैंपल की जांच रिपोर्ट के बाद फूड प्वाइजनिंग की असल वजह का पता लगेगा। वहीं शादी का खाना खाने के बाद बारातियों की हालत बिगड़ने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

खतरनाक है फूड प्वाइजनिंग, गांव बरवाला में गई थी तीन की जान

ऊंचागांव सीएचसी प्रभारी डॉ. सौवीर सिंह का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग बहुत खतरनाक है। इसमें जरा सी लापरवाही भी मरीज की जान ले सकती है। खाना खाने के बाद यदि उल्टी दस्त या घबराहट की शिकायत होती है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें झोलाछाप से उपचार करने से परहेज करें। गौरतलब है कि गत नवंबर माह में नरसेना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बरवाला में भी भुने हुए चना खाने से एक परिवार के चार लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई थी। जिनमें से दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।