जमीन बेचने के नाम पर 13 लाख रूपए हड़पे, तीन के खिलाफ रिपोर्ट
Bulandsehar News - गुलावठी में तीन लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर मसूरी निवासी हसमत से 13 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी पति-पत्नी और उनके बेटे हैं। हसमत ने आरोपियों को नगद 5 लाख रुपये और बाद में 8 लाख रुपये दिए, लेकिन बैनामा...

गुलावठी। तीन लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर मसूरी के ताज कॉलोनी मसूरी निवासी हसमत से 13 लाख रूपए हड़प लिए। आरोपियों में पति- पत्नी व उनका बेटा शामिल है। आरोपी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ के निवासी हैं। मसूरी के ताज कॉलोनी निवासी हसमत ने बताया कि 10 मई 2024 को गुलिस्ता, उसका पति जान मौहम्मद व बिलाल उसके घर पर आये और कहा कि उसे गुलावठी के गांव महौली स्थित अपनी भूमि बेचनी है। वह उसकी बातों में आ गया तथा उसने आरोपियों से अगले दिन आने को कहा। अगले दिन उसने अपने साथी खरीदार भी बुला लिए। जमीन का सौदा 54 लाख रूपय में हो गया। आरोपियों को 5 लाख रूपये उसी समय नगद दे दिए गए। बाद में आरोपियों ने 8 लाख रूपये और ले लिए। उसने आरोपियों से जमीन का बैनामा करने के लिए कहा तो गुलिस्ता ने कहा कि जमीन की खतौनी में उसका नाम दर्ज नहीं है। नाम दर्ज होते ही वह बैनामा कर देगी। परंतु नाम दर्ज होने के बाद भी गुलिस्ता ने जमीन का बैनामा नहीं किया। आरोपियों ने धमकी दी कि वह किसी अन्य व्यक्ति को जमीन का बैनामा कर देंगें। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर हसमत की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल सुनीता मलिक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।