भगवान महावीर की जयंती पर निकाली शोभायात्रा
Bulandsehar News - भगवान महावीर की जयंती पर निकाली शोभायात्राजरूरी---भगवान महावीर की जयंती पर निकाली शोभायात्राजरूरी---भगवान महावीर की जयंती पर निकाली शोभायात्राजरूरी--

नगर में भगवान श्री महावीर की जयंती पर धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। जैन समाज के अध्यक्ष श्रीपाल जैन ने बताया कि खवासी की बोली 3,61,661 लाख में अजय जैन, मोहित जैन उर्फ मोंटू जैन के नाम पर छूटी, सारथी की बोली लक्की जैन, अजय जैन के नाम पर 2,31,331 लाख में छूटी। कुबैर की बोली मनोज जैन, श्याम जैन के नाम पर 71,771 में छूटी। इंद्र की बोली 11-11 हजार में सवदेश बाबी,ललित जैन,शुभम जैन,आदिश्वर जैन के नाम पर छूटी। शोभायात्रा का शुभारंभ हनुमान चौक स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथा जैन मंदिर से हुआ। खवासी मोहित जैन उर्फ मोंटू जैन भगवान श्री महावीर की प्रतिमा को लेकर रथ पर सवार हुए। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों, सुसज्जित रथों, भक्ति संगीत और पारंपरिक वेशभूषा में सजे श्रद्धालुओं की टोली शामिल थी। बैंड-बाजे, धार्मिक धुनों और बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने यात्रा को और भी भव्य बना दिया। नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई यह यात्रा जगह-जगह स्वागत मंचों पर पुष्प वर्षा और जलपान के साथ स्वागत करती रही। श्रद्धालु अहिंसा परमो धर्म: के नारों के साथ भगवान महावीर के सिद्धांतों का संदेश दे रहे थे। महिलाओं, बच्चों और युवाओं की भागीदारी ने शोभायात्रा को विशेष रंग दिया।नगर प्रशासन ने यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात के विशेष प्रबंध किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव था, बल्कि समाज को नैतिक मूल्यों और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला संदेश भी था। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्रीपाल जैन,उपाध्यक्ष नीरज जैन,कोषाध्यक्ष नरेश जैन, वरूण जैन समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।