Grand Procession of Maa Sarvmangala Devi on Trayodashi After Navratri बेलौन भवानी की परिक्रमा शोभायात्रा में उमड़े भक्त, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGrand Procession of Maa Sarvmangala Devi on Trayodashi After Navratri

बेलौन भवानी की परिक्रमा शोभायात्रा में उमड़े भक्त

Bulandsehar News - भवानी की परिक्रमा शोभायात्रा उमड़े भक्तबेलौन भवानी की परिक्रमा शोभायात्रा उमड़े भक्तबेलौन भवानी की परिक्रमा शोभायात्रा उमड़े भक्तबेलौन भवानी की परिक

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 11 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
बेलौन भवानी की परिक्रमा शोभायात्रा में उमड़े भक्त

नवरात्र के बाद मां सर्वमंगला देवी भवानी की त्रयोदशी पर धूमधाम से देवी शक्तिपीठ बेलोंन में परिक्रमा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों मां के भक्त उमड़ पड़े। माता रानी के जय जय कार से वातावरण गुंजायमान रहा। प्रतिवर्ष की भांति श्री सर्वमंगला भवानी परिक्रमा समिति, बेलोंन के तत्वाधान में गुरुवार को आचार्य योगेश उपाध्याय, आचार्य सोनू पंडित, आचार्य हेमेंद्र पंडित, आचार्य तरुण पंडित, आचार्य पंडित राधा रमन के आचार्यत्व में डॉ. अखिलेश भारद्वाज, प्रदीप उपाध्याय, ओम प्रकाश वर्मा, भूदेव सिंह, डा जय नारायण सिंह आदि सहित मंदिर में देवी मां की विशेष पूजा अर्चना की गई। सजाए गए डोले में देवी मां की मूर्ति को विराजमान कराया गया। मंदिर परिसर से सर्वमंगला भवानी की शुरू हुई शोभायात्रा बेलोन के परिक्रमा मार्ग पर भ्रमण करती हुई पुनः मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान घंटे घड़ियाल बजाते और भजन कीर्तन करते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से परिक्रमा पूरी की। पालकी शोभायात्रा में शिव शंकर उपाध्याय, रमेश, हरि सिंह, निशु वशिष्ठ, राहुल भारद्वाज, गोलू पंडा, आदि का सहयोग रहा। नगर के अलावा दूर-दूर से आए श्रद्धालु शामिल हुए हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।