Haryana Health Department Busts Illegal Fetal Sex Determination Operation Five Arrested शहर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, मशीन समेत पांच पकड़े, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHaryana Health Department Busts Illegal Fetal Sex Determination Operation Five Arrested

शहर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, मशीन समेत पांच पकड़े

Bulandsehar News - -शहर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, मशीन समेत पांच पकड़ेशहर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, मशीन समेत पांच पकड़ेशहर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 12 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
शहर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, मशीन समेत पांच पकड़े

हरियाणा और जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के आवास विकास प्रथम में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ किया है। किराए पर मकान लेकर भ्रूण लिंग जांच का खेल किया जा रहा था। टीम ने मौके से मशीन समेत पांच लोगों को पकड़ा है। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, किराएदार पत्नी के साथ फरार हो गया है। इसके साथ ही टीम ने 18 हजार रूपये भी बरामद किए हैं। इन सभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर गई है। हरियाणा झज्जर के सिविल सर्जन डॉ. संदीप कुमार के नेतृत्व में दो ईएमओ के साथ टीम गठित की गई। इसके साथ ही जिले से डॉ. गौरव सक्सेना के साथ टीम शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे बुलंदशहर पहुंची। डॉ गौरव सक्सेना ने बताया कि दलाल ने डिकॉय को स्याना अड्डे बुलाया। इसके बाद 10 बजे का समय दिया गया। दलाल और डिकाय का टीम पीछा करती रही। करीब 12 बजे तक दलाल टीम को चकमा देते रहा। टीम की भनक होने के कारण वह घुमाता रहा। इसके बाद टीम ने गाड़ियों को जिला अस्पताल पर खड़ा किया। जिसके बाद प्राइवेट वाहनों से पीछा करते हुए एक बजे करीब आवास विकास प्रथम में पहुंचे। जहां टीम ने मौके से विवेक, परविंदर, अमित कुमार सक्सेना, शिवम और अजय को मशीन के साथ पकड़ा। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही 18 हजार रूपये के साथ चार बाइक भी मौके से पकड़ी गईं। मौके पर मिले मकान मालिक से पूछताछ की गई। मकान मालिक ने राहुल द्वारा किराए पर मकान लेकर पत्नी के साथ रहने की जानकारी दी। राहुल पत्नी के साथ फरार होने में कामयाब रहा। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जा रही है। टीम में पीसीपीएनडीटी मैनेजर रामकेश सिंह समेत अन्य अधिकारी रहे।

- दो मिनट लेट होती टीम तो हो जाते फरार

स्वास्थ्य विभाग की टीम यदि दो मिनट लेट हो जाती तो आरोपी फरार हो जाते। पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने आरोपियों को बाइक पर बैठने के दौरान ही पकड़ लिया।

- सात घंटे टीम को घुमाया

भ्रूण लिंग जांच करने वाले आरोपियों को टीम की भनक लग गई थी। जिसके चलते टीम को गाड़ियां तक बदलनी पड़ीं। इस दौरान टीम को पांच से सात घंटे तक घुमाते रहे। आखिर में टीम को सफलता मिली।

- पहले भी हुआ है भंडाफोड़

शहर समेत गुलावठी, शिकारपुर और खुर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में जिला स्तरीय टीम ने हरियाणा अफसरों के साथ पहले भी भंडाफोड़ किया है। गुलावठी में सबसे ज्यादा मामले पकड़े गए हैं। जिसमें मशीन को भी जब्त किया गया। वहीं शिकारपुर में एक आरोपी ने भागने के चक्कर में अपना पैर तक तोड़ लिया था।

कोट--

भ्रूण लिंग जांच करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा है। दो आरोपी फरार हैं। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

- डॉ. सुनील कुमार दोहर, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।