Health Care Disruptions in District Hospitals and Community Health Centers Revealed by CMO Inspection सीएचसी से डॉक्टर-फार्मासिस्ट गायब, रोका वेतन, सीएमओ ने देखे मरीज, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHealth Care Disruptions in District Hospitals and Community Health Centers Revealed by CMO Inspection

सीएचसी से डॉक्टर-फार्मासिस्ट गायब, रोका वेतन, सीएमओ ने देखे मरीज

Bulandsehar News - सीएचसी से डॉक्टर-फार्मासिस्ट गायब, रोका वेतन, सीएमओ ने देखे मरीजसीएचसी से डॉक्टर-फार्मासिस्ट गायब, रोका वेतन, सीएमओ ने देखे मरीजसीएचसी से डॉक्टर-फार्

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 11 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी से डॉक्टर-फार्मासिस्ट गायब, रोका वेतन, सीएमओ ने देखे मरीज

जिला अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी अव्यवस्थाएं हावी हैं। यहां डॉक्टर-फार्मासिस्ट के साथ अन्य स्टाफ गायब रहता है। जिसके चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ नहीं मिल पाता है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे के औचक निरीक्षण में इसकी पोल खुली है। अगौता सीएचसी से डॉक्टर-फार्मासिस्ट गायब मिले। सीएमओ ने खुद ओपीडी कर मरीजों का इलाज किया। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीबीनगर, स्याना, लखावटी और अगौता का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बीबी नगर, स्याना और लखावटी पर चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट के साथ अन्य कर्मचारी तैनात मिले, लेकिन सीएचसी अगौता स्टाफ नदारद मिला। इसको लेकर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मरीजों की भीड़ को देखते हुए ओपीडी कर इलाज किया। इसके अलावा अगौता में तैनात सभी चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट एवं अन्य अनुपस्थित स्टाफ का 10 अप्रैल का वेतन-मानदेय रोकने की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर-फार्मासिस्ट के साथ स्टाफ तैनात रहे। गर्मियों के मौसम में अस्पताल आने वाले हीट स्ट्रोक, संक्रामक बीमारियों के साथ बुखार के मरीज भर्ती किया जाए। दवाओं के साथ पर्याप्त मात्रा में ओआरएस उपलब्ध रखें। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।