विधिक साक्षरता शिविर में छात्रों को दी गई जानकारी
Bulandsehar News - स्वामी दयाल भटनागर लॉ कॉलेज में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुलंदशहर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को...

सिकंदराबाद। संवाददाता
स्वामी दयाल भटनागर लॉ कॉलेज में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुलंदशहर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को विधिक सेवा के बारे में जानकारी दी गई।
बुधवार को आयोजित विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार ने छात्रों को न्यायिक प्रक्रिया के विभिन्न पक्षों को बताया। साथ ही न्यायिक प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को बताते हुए आम आदमी को सुगम न्याय प्रक्रिया के व्यावहारिक पक्ष को अच्छी तरह समझाया। अधिवक्ता सत्य प्रकाश, खुर्जा गेट पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश यादव ने भी विधिक सेवाओं की छात्रों को जानकारी दी। यह शिविर डालसा एक्शन प्लान के अंतर्गत आयोजित कराया गया। शिविर में महाविद्यालय के सचिव नितिन भटनागर ने भी शिविर को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर देवकी रानी ने किया। मौके पर डॉ वसुंधरा सक्सेना ,प्रो केके शर्मा, अंजली यादव, नरेश कुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।