-पहलगाम के मृतकों की शांति को विधायक ने किया यज्ञ
Bulandsehar News - -पहलगाम के मृतकों की शांति को विधायक ने किया यज्ञजरूरी---पहलगाम के मृतकों की शांति को विधायक ने किया यज्ञजरूरी---पहलगाम के मृतकों की शांति को विधायक

विधायक अनिल शर्मा ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिन्दुओं के नरसंहार के बाद मृतकों की शांति की आत्मा के लिए ग्राम रानऊ में गुरुवार को हवन किया। पाकिस्तान के समूल विनाश के लिए मां चामुंडा का आवाहन कर लोगों ने आहुतियां दीं। शिकारपुर से विधायक अनिल शर्मा ने अपने ग्राम रानऊ स्थित फार्म हाउस पर यज्ञ कर मृतकों को शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की। विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि निहत्थे और निरीह लोगों पर यूं वार करना बहुत कष्टदायक और निर्मम कृत्य है। पाकिस्तान के कायर होने और डरपोक होने का प्रमाण है। प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिया गया। निर्णय दुश्मन की रीढ़ की हड्डी तोड़ने का ऐतिहासिक कदम है। हवन कार्यक्रम के चलते निर्भय शर्मा, यशोधर शर्मा, शिवकुमार बाबा, मनोज शर्मा, डीके शर्मा, गौरव प्रताप, अजीत प्रधान, जनप्रिय चौधरी, दुर्वेश गुर्जर, अजीत प्रधान, मोहित प्रधान, शिवेक प्रधान, राहुल चौधरी, सुन्दर प्रधान, नीरज प्रधान, मंगल प्रधान, कपिल प्रधान, दीपक चौधरी, परवेंद्र देशवाल, निशान्त शर्मा, मोहित रावत, नितिन चौधरी, निट भारद्वाज, कुलदीप ठाकुर, रविंदर मीणा, कुलदीप शर्मा, जगवीर शर्मा, प्रताप बघेल, गोपाल हिन्दू, सचिन मीणा, योगेंद्र चौधरी, रामकिशन लोधी, प्रियांशु शर्मा, नरेश चौहान, कपिल आर्य उपस्थित रहे।
---
बीते दिनों कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा सैलानी हिन्दुओं से उनकी जाति पूँछ पूँछकर हत्या कर देने के कुकृत्य को अंजाम देने से पूरा भारतवर्ष आहत है। जिसके क्रम में बृहस्पतिवार को शिकारपुर के विधायक अनिल शर्मा ने ग्राम रानऊ स्थित फार्म हाउस पर यज्ञ कर मृतकों की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की तथा पाकिस्तान के समूल विनाश के लिए माँ चामुंडा का आवाहन किया। अनिल शर्मा ने कहा की नीहत्थे और निरीह लोगों पर यूँ वार करना बहुत कष्टदायक और निर्मम कृत्य है जो पाकिस्तान के कायर होने और डरपोक होने का प्रमाण है। भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिया गया निर्णय दुश्मन की रीड की हड्डी तोड़ने का ऐतिहासिक कदम है और हमें पूरा भरोसा है की भारत की पराक्रमी सेना दुश्मन को कब्र में डालने का कार्य कर मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि देगी।
हवन कार्यक्रम के चलते निर्भय शर्मा, यशोधर शर्मा, शिवकुमार बाबा, मनोज शर्मा, डीके शर्मा, गौरव प्रताप, अजीत प्रधानजी, जन प्रिय चौधरी, दुर्वेश गुर्जर, अजीत प्रधान, मोहित प्रधान, शिवेक प्रधान, राहुल चौधरी, सुन्दर प्रधान, नीरज प्रधान, मंगल प्रधान, कपिल प्रधान, दीपक चौधरी, परवेंद्र देशवाल, मोहित रावत, नितिन चौधरी, निट भारद्वाज, कुलदीप ठाकुर मण्डल अध्यक्ष, रविंदर मीणा मण्डल अध्यक्ष अहमदगढ़, कुलदीप शर्मा, जगवीर शर्मा, प्रताप बघेल, गोपाल हिन्दू, सचिन मीणा, योगेंद्र चौधरी, रामकिशन लोधी ,निशान्त शर्मा, प्रियांशु शर्मा, नरेश चौहान, कपिल आर्य, धम्मू मेंबर, मुकेश बघेल जी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।