Manager and Accomplice Defraud Gift and Toys Shop of 16 5 Lakhs in Shivpuri दो लोगों को 16.50 लाख का चूना लगाकर युवक फरार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsManager and Accomplice Defraud Gift and Toys Shop of 16 5 Lakhs in Shivpuri

दो लोगों को 16.50 लाख का चूना लगाकर युवक फरार

Bulandsehar News - शिवपुरी के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक गिफ्ट और टॉयज प्रतिष्ठान के मैनेजर ने 6.50 लाख रुपये और एक अन्य व्यक्ति ने 10 लाख रुपये का चूना लगाया। दोनों पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
दो लोगों को 16.50 लाख का चूना लगाकर युवक फरार

नगर कोतवाली क्षेत्र में शिवपुरी स्थित एक गिफ्ट एंड टॉयज प्रतिष्ठान पर काम करने वाला मैनेजर प्रतिष्ठान को 6.50 लाख रुपये तथा एक अन्य व्यक्ति को 10 लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र की राजनगर कॉलोनी निवासी प्रेमचन्द वर्मा पुत्र महेन्द्र सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 10 मार्च को उसकी मुलाकात सचिन कुमार अग्रवाल निवासी सराय मोहर खुर्जा से रेलवे रोड खुर्जा पर स्थित श्रीबांके बिहारी गिफ्ट एंड टॉयज पर हुई थी। वह एक प्ले स्कूल खोलने के उद्देश्य से कुछ सामान यथा बच्चों के खिलोने, फैन्सी डैस्क, बच्चों की फैन्सी कुर्सी, फैन्सी टेबल इत्यादि के संबंध में रेट लेने व देखने गया था।

सचिन कुमार ने अपना कार्ड देकर बताया कि उसका भाई नितिन अग्रवाल का जय श्रीश्याम गिफ्ट एण्ड टॉयज नई बस्ती खुर्जा में गिफ्ट का बड़ा काम है।सचिन कुमार ने 19 मार्च को फोन करके बताया कि उसे पैसो की सख्त आवश्यकता है। कल तक दस लाख रुपये का इन्तजाम कर दो क्योंकि कम्पनियों को पैसा 20 मार्च तक भेजना है। उन्होंने सचिन कुमार की बातों पर विश्वास करके अपने खाते से सचिन की पत्नी श्वेता अग्रवाल के के नाम चेक दिये गये। इसके बाद सचिन का फोन आया कि उसके एजेंसी मिल गई है। 15-20 दिन में मेरा व आपका सामान आना प्रारम्भ हो जायेगा। आपका सामान करी 7,50,000 रु० का बैठेगा। जैसे ही सामान आयेगा मैं आपको फोन करके उठवा दूंगा। इसके बाद अवशेष धनराशि 2,50,000 रुपये कर चेक सचिन ने उसे दिया। इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। उधर,बांके बिहारी गिफ्ट एंड टॉयज के स्वामी श्याम बिहारी मित्तल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सचिन कुमार अग्रवाल उनके यहां मैनेजर की नौकरी करता था। 30 अप्रैल को सामान लाने के लिए उन्होंने 6.50 लाख रुपये दिए थे। किराये की गाड़ी लेकर वह दिल्ली गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने इस मामले भी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।