Mass Food Poisoning Affects 181 Wedding Guests in Jahangirabad Health Department Responds दावत खाने से 181 बारातियों की हालत बिगड़ी, 12 की हालत गंभीर, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMass Food Poisoning Affects 181 Wedding Guests in Jahangirabad Health Department Responds

दावत खाने से 181 बारातियों की हालत बिगड़ी, 12 की हालत गंभीर

Bulandsehar News - फोटो---6, 153 की सीरीजदावत खाने से 181 बारातियों की हालत बिगड़ी, 12 की हालत गंभीरदावत खाने से 181 बारातियों की हालत बिगड़ी, 12 की हालत गंभीरदावत खाने

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 4 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
दावत खाने से 181 बारातियों की हालत बिगड़ी, 12 की हालत गंभीर

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह से खाना खाने के बाद 181 बाराती फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए। अचानक इतने लोगों की हालत बिगड़ने पर गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर गांव में करीब 160 लोगों को उपचार दिया। 21 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, मिलावटी पनीर से लोगों की हालत बिगड़ने की आशंका जताई गई है। जहांगीराबाद के मोहल्ला रामगढ़ी निवासी बबलू पुत्र सतवीर की बारात सोमवार की शाम अहार थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर चासी में होती सिंह के घर गई थी। बारात में गांव और रिश्तेदारों समेत करीब 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। बाराती खाना खाकर वापस जहांगीराबाद लौट गए। घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही बारातियों को उल्टी-दस्त और घबराहट की शिकायत होने लगी। एक-एक कर सभी बारातियों की हालत बिगड़ गई। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में 21 से ज्यादा बारातियों को जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से 12 बारातियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल लिया। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बारातियों के लिए पड़ोसी गए खाने की सैंपलिंग भी की गई है।

हालत बिगड़ने पर मची अफरातफरी, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बुलंदशहर। एक साथ सभी बारातियों को उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। बारात में शामिल होने वाले कई लोग मूर्छित होकर गिरने लगे। जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों द्वारा बारातियों को ई-रिक्शा, निजी कार और अन्य वाहनों से आननफानन में जहांगीराबाद सीएचसी पहुंचाया गया। फूड पॉइजनिंग के मरीज अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। चिकित्सक तुरंत अलर्ट मोड में आ गए और फूड पॉइजनिंग के चपेट में आए लोगों का उपचार शुरू कर दिया। हालांकि कुछ लोगों ने निजी अस्पतालों में भी उपचार कराया। जहांगीराबाद सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद 10 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि 12 की हालत बिगड़ थी देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

दावत खाते ही बच्चों को लगने लगी थीं उल्टियां

बारात में शामिल मोहल्ला रामगढ़ी निवासी प्रदीप ने बताया कि दावत में पनीर, चाप, रसगुल्ला, पूड़ी, चावल सब्जियां आदि खाई थी। दावत खाने के थोड़ी देर बाद ही उनके बच्चों को उल्टी की शिकायत होने लगी। जिस पर उन्होंने बच्चों को ठंड लगने की वजह से उल्टियां होने की आशंका के चलते गाड़ी से घर भेज दिया। इसके बाद अन्य बच्चों को भी उल्टियों की शिकायत होने लगी।

मिलावटी पनीर से हालत बिगड़ने की आशंका

जहांगीराबाद और नरसेना क्षेत्र में मिलावटी पनीर, सिंथेटिक खोया, चाप, सफेद रसगुल्ले धड़ल्ले से बनाया जाता है। जिसे ऑर्डर पर बरातों और अन्य त्योहारों पर सप्लाई किया जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा मिलावटी पनीर खाने से बारातियों की हालत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में नकली खाद्य पदार्थों पर नकल करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मिलावटी पनीर और सिंथेटिक खोया तैयार किया जा रहा है।

तीन सीएचसी के 18 से ज्यादा चिकित्सक रहे तैनात

बारातियों की हालात बिगड़ने की सूचना पर ऊंचागांव, जहांगीराबाद और तौली सीएचसी के चिकित्सकों को तैनात किया गया। जहांगीराबाद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आशीष मुद्गल ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आए कुछ लोग अस्पताल पहुंचे थे। सूचना मिलते ही अस्पताल से चिकित्सक, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स समेत 18 स्वास्थ्य कर्मियों को मोहल्ला रामगढ़ी में ले जाकर कैंप लगाया गया। बारात में शामिल सभी लोगों की जांच की गई और उसके बाद उन्हें दवा दी गई। साथ ही कई चिकित्सकों की टीम ने अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार जारी रखा। उनका कहना है कि यदि समय रहते गांव में कैंप नहीं लगाया जाता तो हालत बिगाड़ सकते थे।

सीएमओ ने मोहल्ला रामगढ़ी में किया निरीक्षण

मामले की जानकारी लगने पर कार्यवाहक सीएमओ डॉक्टर मंजू अग्रवाल स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मोहल्ला रामगढ़ी पहुंच गई। यहां कैंप लगाकर 40 से ज्यादा बारातियों का उपचार किया है। सीएमओ ने सीएचसी में भर्ती बारातियों से भी हाल-चाल जाना। साथ ही जिला अस्पताल की इमरजेंसी को अलर्ट मोड पर रखा गया।

बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं समेत इन्हें किया गया अस्पताल में भर्ती

फूड प्वाइजनिंग के शिकार सोमवीर सिंह, प्रकाश, धर्मवीर, विकास, कमल सिंह, अंकुश, गौरीशंकर, कुंवरपाल, बाबूराम, सचिन, विपिन, रिआंशु, कन्हैया पवन अभिषेक, मनोज, अनुज, नरसी, जतिन, सतवीर, अंकुश को जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्रकाश, बाबूराम, सचिन, विपिन, कन्हैया, रिआंशु, पवन, अनुज, नरसी, जतिन और सतवीर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

फूड प्वाइजनिंग से बारातियों के बीमार होने पर लिया खाने का सैंपल

अहार। अहार क्षेत्र के गांव रसूलपुर में सोमवार रात बारातियों के बीमार होने के बाद सीएमओ टीम के साथ गांव में जांच के लिए पहुंचीं। मौके पर लड़की पक्ष से कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं मिला। फूड सेफ्टी वालों ने बचे हुए खाने का सैंपल लेकर लैब भेज दिया है। बतादें कि गांव रसूलपुर में सोमवार को सोनम की जहांगीराबाद के रामगढ़ी से बारात आई थी। बारात में लगभग डेढ़ सौ लोग शामिल थे। रात में बारात के खाना खाने के बाद चढ़त व अन्य रस्म निभाई गयी। सभी बाराती सुबह के समय वापस हो गये। घर पहुंचने के बाद बारातियों के बीमार होने की सूचना से रसूलपुर में लड़की पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया और वो लोग भी रामगढ़ी के लिए रवाना हो गए।

कोट---

बारात में दावत खाने के बाद लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आए हैं। 18 चिकित्सकों की टीम उपचार में लगाई गई हैं। हालात नियंत्रण में हैं।

-डॉ. मंजू अग्रवाल, कार्यवाहक सीएमओ बुलंदशहर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।