Massive Pilgrimage at Ganga Ghats for Chaitra Purnima Celebration बुलंदशहर : पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMassive Pilgrimage at Ganga Ghats for Chaitra Purnima Celebration

बुलंदशहर : पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

Bulandsehar News - बुलंदशहर में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब गंगा स्नान के लिए उमड़ा। अवंतिका देवी और सिद्ध बाबा गंगा घाट पर भक्तों ने पूजा अर्चना की और भंडारे का आयोजन किया। कई श्रद्धालुओं ने बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 12 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

बुलंदशहर। चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को अहार, अनूपशहर, कर्णवास, राजघाट, रामघाट, नरौरा में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अहार के अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार देर शाम से ही मंदिर परिसर व गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। रात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा जागरण व कीर्तन कराए गए। शनिवार तड़के से ही गंगा घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया था। आसपास के क्षेत्रों के अलावा गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, गाजियाबाद, अमरोहा आदि जनपदों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। कुछ श्रद्धालुओं ने घाट पर सत्यनारायण भगवान की कथा कराई। श्रद्धालुओं ने सिद्ध बाबा मंदिर व अवंतिका देवी मंदिर में पुष्प, धूप, दीप, मिष्ठान, शृंगार आदि भेंट करते हुए पूजा अर्चना कर की। कुछ श्रद्धालुओं ने घाट पर अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराये। दोनों ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। शुक्रवार को आयी तेज आंधी और बारिश ने भंडारों में व्यवस्था बिगाड़ दी। खुले में रुके हुए श्रद्धालु बचने के लिए इधर उधर बचते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।