जानलेवा हमला प्रकरण: नौ आरोपियों के मकानों पर नोटिस चस्पा
Bulandsehar News - औरंगाबाद के मूढ़ीबकापुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने नौ फरार आरोपियों के घरों पर एनबीडब्ल्यू नोटिस चस्पा किए हैं। आरोपियों के परिजनों में...

औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ीबकापुर में जमीन के विवाद को लेकर हुए हमले में एक प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों पर जानलेवा हमला प्रकरण में पुलिस ने मंगलवार को फरार चल रहे नौ आरोपियों के मकानों पर एनबीडब्ल्यू के नोटिस चस्पा कर दिये हैं। नोटिस चस्पा किये जाने से आरेापियो के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। गांव मूढ़ीबकापुर निवासी मुरारीलाल शर्मा का गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों से जमीन विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को लेकर गत चार मई की रात को मुरारीलाल शर्मा पक्ष के प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया गया था।
जिसमें पीड़ित पक्ष की तरफ से 13 नामजद हमलावरों और एक अज्ञात के खिलाफ औरंगाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उक्त प्रकरण में नौ आरोपी फरार चल रहे थे। इसी मामले में पुलिस ने मंगलवार को फरार चल रहे नौ आरोपियों के मकानों पर एनबीडब्ल्यू के नोटिस चस्पा कर दिये। एएसपी रिजुल कुमार का कहना है कि नोटिस चस्पा करने के बाद आरोपी हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट द्वारा 82 और 83 की कार्रवाई कराकर आरोपियो के मकानों से कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। एनबीडब्ल्यू के मकानों पर नोटिस चस्पा होने से आरोपियों के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।