रिटायर्ड दरोगा से बेटे की नौकरी के नाम पर आठ लाख की ठगी
Bulandsehar News - जहांगीराबाद के एक रिटायर्ड दरोगा अमीन खान ने अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए आठ लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ। आरोपियों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये लिए और बाद में फोन ब्लॉक कर दिया। पुलिस ने...

जहांगीराबाद निवासी एक रिटायर्ड दरोगा से पुत्र की नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ जहांगीराबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा अमीन खान निवासी मोहल्ला लोधराजपूतान ने डीआईजी मेरठ जोन को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि वर्ष 2016 में रिटायरमेंट के बाद उसने अपने पुत्र आमिर खान की नौकरी के लिए मेरठ निवासी रिटायर अध्यापक शहाबुद्दीन से बात की थी। शाहबुद्दीन ने फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में तैनात तैय्यब, लेक्चरार तारिक व इकराम से अमीन खान की मुलाकात करवाई और आठ लाख रुपये में उसके बेटे की नौकरी कॉलेज में बाबू के पद पर लगवाने का झांसा दिया। पीड़ित का आरोप है कि वर्ष 2016 में तारिक, इकराम, तैय्यब और शाहबुद्दीन अमीन खान के घर पहुंचे जिसके बाद उसने पांच लाख रुपये तैय्यब के खाते में बैंक से ट्रांसफर करवाये। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से क्रमशः दो लाख रुपये बैंक ट्रांसफर व एक लाख रुपये नकद लिए। आठ लाख रुपये देने के बाद भी नौकरी न लगने के बाद पीड़ित ने शाहबुद्दीन सहित चारों आरोपियों से नौकरी के बारे में पूछा तो आरोपी पहले तो उसे आश्वासन देते रहे और बाद में उसका फोन नम्बर ब्लॉक कर दिया। डीआईजी के आदेश पर जहांगीराबाद पुलिस ने तैय्यब, तारिक, शाहबुद्दीन व इकराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोट -
तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
-महेंद्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक जहांगीराबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।