Robbery in Kasumi Village Thieves Steal Jewelry and Cash Worth 40 Lakhs वारदात : परिवार सोता रहा, चोरों ने घर खंगाला, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRobbery in Kasumi Village Thieves Steal Jewelry and Cash Worth 40 Lakhs

वारदात : परिवार सोता रहा, चोरों ने घर खंगाला

Bulandsehar News - पहासू थाना क्षेत्र के कसूमी गांव में गुरुवार रात चोरों ने घर में घुसकर 40 लाख की चोरी की। चोरों ने 4 लाख नकद और 30 तोले सोने के आभूषण चुराए। साथ ही 15 किलो गाय का घी भी ले गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 18 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
वारदात : परिवार सोता रहा, चोरों ने घर खंगाला

पहासू थाना क्षेत्र के गांव कसूमी में गुरुवार रात छत के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने 40 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सो रहे परिजनों के कमरों की कुंडी लगाकर चार लाख की नकदी सहित करीब 40 लाख के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित के अनुसार चोर 15 किलो गाय का घी भी ले गए। वारदात के बाद एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासा के निर्देश दिए हैं। गुरुवार रात अजीत सिंह परिवार के साथ घर में सो रहा था। रात में किसी समय छत के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने सो रहे परिजनों के कमरे की कुंडी लगाकर घर में रखी 20 तोले की सोने तगड़ी सहित करीब 30 तोले सोने के जेवर, 4 लाख की नकदी तथा पांच सौ चांदी के सिक्के चोरी करके ले गए। शुक्रवार सुबह जागने पर परिजनों को चोरी का पता चला। सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम तथा पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कमरे में रखी राइफल भी चोरी की थी, लेकिन वह उसे छत पर ही छोड़ गए। वारदात के बाद एसएसपी ने भी मौका मुआयना किया। साथ ही उन्होंने घटना के खुलासा के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी सोमनाथ राय ने बताया कि गृह स्वामी अजीत सिंह ने घटना की अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

15 किलो गाय का घी भी ले गए चोर

चोर घर में रखा गाय का 15 किलो देशी घी भी चोरी करके ले गए। रात में पड़ोस में कीर्तन और कूलर चलने के कारण परिवारजनों को चोरों की जानकारी नहीं हो सकी।

कोट---

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की तीन टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

-दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी

चोरी की घटना की डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक तथा फील्ड टीम जांच कर रही है। बदमाशों की तलाश में तीन टीमें लगी हैं। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

-शिव ठाकुर, सीओ शिकारपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।