आंधी से हाईटेंशन लाइन हुई क्षतिग्रस्त, 24 गांव की आपूर्ति ठप
Bulandsehar News - औरंगाबाद। शुक्रवार की देर शाम बादलों की चमक के साथ तेज आंधी ने औरंगाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में तहलका मचा दिया। तेज आंधी के आने से पीपाला, लखावटी, में

् शुक्रवार की देर शाम बादलों की चमक के साथ तेज आंधी ने औरंगाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में तहलका मचा दिया। तेज आंधी के आने से पीपाला, लखावटी, मेंथना, रेना आदि बिजली घर क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन और एलटी लाइन क्षतिग्रस्त होने से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति काफी प्रभावित हुई है। उधर दूसरी ओर गांव जाडोल बिजलीघर क्षेत्र में आंधी से पेड़ टूट कर हाई टेंशन लाइन पर गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते लगभग 24 गांव की पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही है। शनिवार की सुबह बिजली कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त लाइनों की पेट्रोलिंग कर मरम्मत की । मरम्मत करने के बाद शनिवार दोपहर आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। जाडोल बिजली घर के जेई मांगेराम का कहना है कि बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। वही गढ़ बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर तेज आंधी के आने से कई पेड़ टूट कर हाईवे पर आ पड़े जिससे काफी देर तक हाईवे पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थमी रही। औरंगाबाद थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने अन्य ग्रामीणों की मदद से टूटे पेड़ों को हाईवे से हटाकर वाहनों की रफ्तार को चालू कराया तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।
उधर, तेज आंधी और हल्की बरसात होने से गेहूं फसल की कटाई वह निकासी पूरी तरह से रुक गई है। मौसम के मिजाज को देखते हुए किसान काफी चिंतित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।