पेड़ पर लटके मिले युवक और महिला का शव
Bulandsehar News - बुलंदशहर के गांव बीछठ-बिगहपुर मोड़ पर युवक और महिला के शव पेड़ से लटके मिले हैं। शवों के पास सुसाइड नोट मिला है। महिला, सपना, चार बच्चों की मां थी और युवक मनीष नोएडा में काम करता था। मामला प्रेम...

बुलंदशहर। ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बीछठ-बिगहपुर मोड़ पर युवक व महिला का शव पेड़ से लटके मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद साक्ष्य जुटाकर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। बताया जाता है कि शवों के पास सुसाइड नोट मिला है। कोतवाली क्षेत्र के बीछठ-बिगहपुर मोड़ पर मंगलवार सुबह लोगों ने युवक और महिला का शव पेड़ से लटके देखे। शवों की पहचान गांव लड़ूकी हसनपुर निवासी सपना (32 वर्ष) पत्नी बच्चू सिंह व मनीष (22 वर्ष) पुत्र सोहन सिंह के रूप में की गई। एसपी सिटी शंकर प्रसाद और सीओ पूर्णिमा सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। शवों को पेड़ से उतारकर जांच पड़ताल शुरू कर साक्ष्य जुटाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। युवक नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करता था। महिला चार बच्चों की मां थी। जो एक माह पहले गांव से चली गई थी। ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है। दोनों पक्ष एक दूसरे पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
कोट्स
प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
-शंकर प्रसाद, एसपी सिटी
-------------
चार बच्चों की मां का युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग
-शव पेड़ से लटके मिलने से सनसनी
-प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है मामला
फोटो समाचार -51,51a,51b,51c
ककोड़, संवाददाता। क्षेत्र के गांव लड़ूकी हसनपुर निवासी चार बच्चों की मां व गांव निवासी युवक के शव मंगलवार सुबह गांव से बाहर बीछठ - बिगहपुर मोड़ झाझर - खुर्जा मार्ग पर सड़क किनारे आम के पेड़ से लटके मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। बताया जाता है गांव निवासी बच्चू सिंह की पत्नी सपना का गांव निवासी मनीष से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सपना चार बच्चों की मां थी। जबकि युवक अविवाहित था। जो नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करता था। घटनास्थल पर एक बैग नुमा थैला बरामद किया गया। पुलिस की जांच में मामला फांसी लगाकर खुदकुशी का आया है। जबकि ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हैं।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ पूर्णिमा सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की। युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोट्स
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-शंकर प्रसाद, एसपी सिटी
----
एक माह से गांव से गायब थी महिला
ककोड़। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चू सिंह की पत्नी सपना बच्चों को गांव में छोड़कर एक माह से गायब थी। पति बच्चू सिंह भी एक माह पहले घर का ताला लगाकर चारों बच्चों को लेकर हरियाणा के पलवल क्षेत्र के गांव चला गया। जबकि युवक मनीष नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करता था।
---
सोमवार रात 11 बजे तक हुई थी बातचीत
ककोड़। परिजनों की मानें तो युवक मनीष का पिता सोहन सिंह जो राज मिस्त्री का काम करता है। उसने बताया कि उसकी मनीष से रात 11 बजे मोबाइल से बातचीत हुई। जिसने बुलंदशहर से आने की बात कही। मृतक तीन भाई बहन थे। छोटा भाई बहादुर व एक अविवाहित बहन है।
----
महिला को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा
ककोड़। ग्रामीणों ने बताया कि महिला गांव में इधर-उधर फोन पर बातचीत करती घूमतीं फिरती थी। किसी की रोकने टोकने की हिम्मत नहीं थी। बच्चू सिंह के तीन भाई व मां-बाप भी अलग रहते थे।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।