Teenagers Allegedly Victimized by Three Men in Chola Shocking Case of Assault and Coercion  दो किशोरों से तीन युवकों ने किया सामूहिक कुकर्म  , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTeenagers Allegedly Victimized by Three Men in Chola Shocking Case of Assault and Coercion

 दो किशोरों से तीन युवकों ने किया सामूहिक कुकर्म 

Bulandsehar News - चोला के एक गांव में 13 वर्षीय लड़के और उसके 11 वर्षीय साथी पर तीन युवकों ने निर्माणाधीन मकान में सामूहिक कुकर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने बच्चों को खाने-पीने का लालच देकर बुलाया और मारपीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 29 March 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
 दो किशोरों से तीन युवकों ने किया सामूहिक कुकर्म 

चोला। थाने के गांव निवासी व्यक्ति ने उसके 13 वर्षीय पुत्र व उसके 11 वर्षीय साथी को खाने पीने का लालच देकर बंद निर्माणाधीन मकान में तीन युवकों द्वारा सामुहिक कुकर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। गुरुवार की रात मुकदमा दर्ज हुआ है। गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विगत शनिवार शाम उसके पुत्र और उसके साथी को गांव निवासी युवक ने अपने निर्माणाधीन मकान में खाने पीने की चीजों का लालच देकर बुलाया। जहां आरोपी के अन्य दो और साथी मौजूद थे। तीनों आरोपियों ने दोनों किशोरों से डरा,धमका कर मारपीट करते हुए सामूहिक कुकर्म किया। चीख-पुकार करने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। आरोपियों ने किशोरों के साथ अन्य अश्लील हरकतें की। और अश्लील वीडियो बना ली। आरोपियों ने धमकी दी कि भविष्य में उन्हें इस काम के लिए तैयार रहना है।किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर देंगे। डरे सहमें किशोरों ने घटना के बाद खाना-पीना छोड़ दिया। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि आरोपियों गांव निवासी प्रशांत, विशाल व जतिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।