Uttar Pradesh Teachers Association Submits Memorandum for Pending Arrears and Pension Issues मांगों को लेकर वित्त लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsUttar Pradesh Teachers Association Submits Memorandum for Pending Arrears and Pension Issues

मांगों को लेकर वित्त लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Bulandsehar News - उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की मांगों को लेकर बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें एरियर के मामलों को जल्द निपटाने और सेवानिवृत्त शिक्षकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
 मांगों को लेकर वित्त लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के एरियर संबंधित काफी मामले अटके हिुए हैं जल्द इनका समाधान किया जाए। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मबासी सिंह ने कहा कि शिक्षकों के एरियर संबंधित मामलों को ज ल्द निपटाया जाए। सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के सामान्य भविष्य निधि में जमा धनराशि का भुगतान इसी माह में किया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य निधि से संबंधित सभी विवादों को निपटाया जाए। जिला महामंत्री राजपाल सिंह ने बताया कि बीएसए को भी शिक्षकों को भी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है, यदि सुनवाई नहीं होती है तो संघ कार्यालय का घेराव करेगा। वहीं, उन्होंने बताया कि लखावटी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अरिवंद सिंह राठी को संघ में जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।