मांगों को लेकर वित्त लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Bulandsehar News - उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की मांगों को लेकर बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें एरियर के मामलों को जल्द निपटाने और सेवानिवृत्त शिक्षकों के...

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के एरियर संबंधित काफी मामले अटके हिुए हैं जल्द इनका समाधान किया जाए। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मबासी सिंह ने कहा कि शिक्षकों के एरियर संबंधित मामलों को ज ल्द निपटाया जाए। सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के सामान्य भविष्य निधि में जमा धनराशि का भुगतान इसी माह में किया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य निधि से संबंधित सभी विवादों को निपटाया जाए। जिला महामंत्री राजपाल सिंह ने बताया कि बीएसए को भी शिक्षकों को भी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है, यदि सुनवाई नहीं होती है तो संघ कार्यालय का घेराव करेगा। वहीं, उन्होंने बताया कि लखावटी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अरिवंद सिंह राठी को संघ में जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।