Viral CCTV Footage of Harassment Incident Leads to Arrest in Khurja छेड़छाड़ पीड़िता के पिता को हथियार लेकर धमकाने पहुंचा आरोपी, वीडियो वायरल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViral CCTV Footage of Harassment Incident Leads to Arrest in Khurja

छेड़छाड़ पीड़िता के पिता को हथियार लेकर धमकाने पहुंचा आरोपी, वीडियो वायरल

Bulandsehar News - कोतवाली खुर्जा नगर में एक युवक ने 14 वर्षीय लड़की के पिता को धमकाया। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की। आरोपी ने पंक्चर की दुकान पर अपने साथियों के साथ हमला किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 21 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
छेड़छाड़ पीड़िता के पिता को हथियार लेकर धमकाने पहुंचा आरोपी, वीडियो वायरल

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के सेंटर पॉटरी एरिया में एक युवक छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़िता के पिता को अपने अन्य साथियों के साथ धमकाने के लिए पहुंच गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी जब घर से बाहर निकलती है, तो मोहल्ला कोट निवासी एक युवक उसका पीछा करते हुए छेड़छाड़ करता है। कारणवश उसने अपनी बेटी का स्कूल जाना भी बंद करा दिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र बुर्ज उस्मान चौकी में भी दिया।

विगत 18 मई को वह पाटरी सेंटर एरिया स्थित अपनी पंक्चर की दुकान पर कार्य कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी सरताज निवासी मोहल्ला कोट अपने छह अन्य साथियों के साथ वहां आ गया। जिसने गाली गलौज करते हुए हथियार निकाल लिया और धमकाते हुए हमला करने की कोशिश की। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने उसे बचाया। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। दुकान पर आरोपी का हथियार निकालने का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोट- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया, तो मालूम हुआ कि ढाई-तीन माह पहले आरोपी पीड़ित की पुत्री को परेशान कर रहा था। जिसमें दोनों पक्ष का समझौता हो गया था। फिर से आरोपी सरताज उसे परेशान करने लगा। साथ ही आरोपी ने पीड़ित को हथियार लेकर धमकाया। मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को तमंचे के साथ पकड़ लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। -विकास प्रताप सिंह, सीओ खुर्जा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।