पेप्सी की बोतल छीनने का विरोध करने पर मारपीट
Bulandsehar News - 6 मई 2025 को आलमगीरपुर गांव में युवक से पेप्सी की बोतल छीनने की कोशिश की गई। विरोध करने पर दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की। डायल 112 पर शिकायत के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस...

बाजार से पेप्सी की बोतल खरीकर ला रहे युवक से गांव के दबंगों ने बोतल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी। डायल 112 के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली देहात के गांव आलमगीरपुर धनौरा निवासी महिला किरन देवी पत्नी महेश गिरी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 6 मई 2025 को उसका लड़का गांव में दुकान से पेप्सी की बोतल खरीकर ले जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के सौरभ, भूरा व अभिषेक उर्फ बॉबी पुत्रगण दिनेश गुर्जर तथा लालू पुत्र वीरेन्द्र मिले और उसके लड़के से पेप्सी की बोतल लेने लगे।
उसके लड़के ने बोतल देने से मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की शिकायत उसके लड़के ने डायल 112 पर की। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद गांव के लोगों ने आपस में समझौता करा दिया। समझौता होने के बाद भी आरोपी उसके लड़के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही भुगत लेने की धमकी दी है। पुलिस ने किरन देवी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।