Car going to Khatu Shyam collided with a trailer 5 died खाटू श्याम जा रही कार की ट्रेलर से भिड़ंत, एक ही झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार, 5 की दर्दनाक मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Car going to Khatu Shyam collided with a trailer 5 died

खाटू श्याम जा रही कार की ट्रेलर से भिड़ंत, एक ही झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार, 5 की दर्दनाक मौत

  • लखनऊ के रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की रविवार सुबह जयपुर के दौसा में हुए हादसे में मौत हो गई। यह सभी लोग खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। दरअसल सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से उनकी कार टकरा गई।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, लखनऊSun, 13 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
खाटू श्याम जा रही कार की ट्रेलर से भिड़ंत, एक ही झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार, 5 की दर्दनाक मौत

यूपी के लखनऊ के रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की रविवार सुबह जयपुर के दौसा में हुए हादसे में मौत हो गई। यह सभी लोग खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। दौसा में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से उनकी कार टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में माता-पिता, बेटा-बहू और पोती की मौत हो गई। बेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और बहू बैंक आफ बड़ौदा गोमतीनगर में शाखा में मैनेजर थी।

भांजे का जन्मदिन मनाकर दर्शन करने निकला था परिवार

ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज निवासी अभिषेक सिंह (32) नोएडा में एचसीएल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। शनिवार को मैनपुरी निवासी बहन सिंपल के बेटे का जन्मदिन था। अभिषेक नोएडा से मैनपुरी पहुंचे और लखनऊ से उनके पिता सत्यप्रकाश (62), मां रमादेवी (58), बैंक मैनेजर पत्नी प्रियांशी (30), छह माह की बेटी श्री भी पहुंची। प्रियांशी गोमतीनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। शनिवार को भांजे की जन्मदिन पार्टी मनाने के बाद रविवार सुबह पांच बजे दो कारों से बहन और अभिषेक का परिवार खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना हुआ।

अभिषेक की कार पर उनका पूरा परिवार था और बहनोई अपनी कार से परिवार के साथ थे। सुबह आठ बजे यह लोग जयपुर के दौसा पार कर रहे थे। आगे बहनोई की कार थी। परिवार के लोगों के मुताबिक सामने से आए ट्रेलर ने अभिषेक की कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण की थी कि कार के परखचे उड़ गए। कार सवार अभिषेक, उनकी पत्नी प्रियांशी, बेटी श्री, पिता सत्यप्रकाश व मां रमादेवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टक्कर से ट्रेलर सड़क पर पलट गया।

ये भी पढ़ें:रामजी लाल सुमन के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे सपा मुखिया, बोले योगी के मंत्री
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी के मुद्दे पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस पार्टी
ये भी पढ़ें:सत्ता के संरक्षण में पनप रहे हत्यारे,प्रयागराज में दलित की हत्या पर भड़के अखिलेश

फोन आते ही मचा कोहराम

अभिषेक के चाचा चन्द्रप्रकाश ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे वह नाश्ता कर रहे थे। तभी दामाद मयंक का फोन आया कि जयपुर में अभिषेक की कार ट्रेलर से टकरा गई है। हादसे में सभी की मौत हो गई है। यह सुन उनके हाथ से नाश्ते की प्लेट छूट गई। चंद्रप्रकाश ने तुरंत परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। अभिषेक के बड़े भाई हिमांशु अपने अन्य करीबियों के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गए।

पड़ोसियों ने परिवार को बंधाया ढांढस

हादसे की खबर सुनते ही घर में मौजूद अभिषेक के बड़े भाई हिमांशु की पत्नी ज्योति रोते-रोते बेसुध हो गई। रिश्तेदारों व आसपास के लोगों ने चेहरे पर पानी की छींटे डाली। कुछ देर बाद उन्हें होश आया। वह परिवार वालों की फोटो देखकर फिर रोने लगी। आसपास के लोगों ने उन्हें ढांढ़स बधाया।

पल भर में बिखर गया परिवार कहकर बिलख पड़े

चंद्रप्रकाश ने कहा कि एक पल में पूरा परिवार बिखर गया। एक दिन पहले ही सभी घर से निकले थे। रात में मैनपुरी में सभी ठहरे और नातिन के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए। फोन पर बात हुई थी सभी बहुत खुश थे। उन्होंने खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जाने की जानकारी दी थी। अब परिवार में सत्यप्रकाश का बड़ा बेटा हिमांशु, उनकी पत्नी ज्योति और बेटा जियांशु ही बचे हैं।