Chandauli Court Sentences Five to Life Imprisonment for Murder Including Woman आरोप सिद्ध होने पर पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli Court Sentences Five to Life Imprisonment for Murder Including Woman

आरोप सिद्ध होने पर पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

Chandauli News - चंदौली। संवाददाता आरोप सिद्ध होने पर पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा आरोप सिद्ध होने पर पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा आरोप सिद्ध होने पर

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 25 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
आरोप सिद्ध होने पर पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

चंदौली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह की अदालत ने सुनवाई के दौरान आरोप सिद्ध होने पर एक महिला समेत पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वहीं 22-22 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी शशि शंकर सिंह और सहायक शासकीय अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि एक मार्च 2017 को चकिया थाना क्षेत्र के हमेइया कुपड़ा गांव के सीवान में जलेबिया मोड़ के पास झाड़ियों में युवक का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन के साथ विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय को प्रस्तुत किया था। इस मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में हुई। इस दौरान जिला जज ने आरोप सिद्ध होने पर धारा 302, 201, 147, 120बी भादवि के सम्बन्ध में आरोपी राहुल सिंह, रवि गुप्ता, मनीष राजभर, प्रमोद राम और उजाला देवी उर्फ दीपशीखा पत्नी धर्मेन्द्र सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही अर्थदंड से भी दंडित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।