Chandauli District Holds Resolution Day for Public Grievances टीम गठित कर शिकायतों को प्राथमिकता पर कराएं समाधान, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli District Holds Resolution Day for Public Grievances

टीम गठित कर शिकायतों को प्राथमिकता पर कराएं समाधान

Chandauli News - चंदौली जिले में शनिवार को सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सैयदराजा थाने में फरियादियों की शिकायतें सुनीं। कुल 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 85...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 11 May 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
टीम गठित कर शिकायतों को प्राथमिकता पर कराएं समाधान

चंदौली, हिटी । जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सैयदराजा थाने में फरियादियों की शिकायत सुनी। वहीं अन्य थानों में एएसपी सदर, एएसपी आपरेशन के अलावा सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने राजस्व टीम के साथ समस्याएं सुनी। सभी थानों में कुल 92 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के जरिए गुहार लगाई। इसमें 85 राजस्व एवं 7 पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया।

सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार, डीएम चंद्रमोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में थाने में आयोजित समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसमें कुल 9 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें एक प्रकरण का निस्तारण किया गया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने समाधान दिवस पर समस्याओं को लेकर आए लोगों का प्रार्थना पत्र लेकर समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने विभागीय जनों से समाधान दिवस पर आए शिकायतों को गंभीरता से लेने और समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि तहसील एवं थाना से शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर उसका निस्तारण किया जाए। वहीं एसपी ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही पुराने पंजीकृत प्रार्थना पत्रों की प्रकरणों में गंभीरता से निस्तारण करने का निर्देश दिया। चंदौली संवाददाता के अनुसार, सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें पांच फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के जरिए गुहार लगाई। लेकिन मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं किया जा सका। प्रभारी ने सभी फरियादियों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार, कोतवाली में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। इसमें राजस्व के पांच और पुलिस से संबंधित एक प्रार्थना पत्र पड़ा। इस दौरान थाना प्रभारी अतुल प्रजापति सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय थाने में समाधान दिवस का आयोजन थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग की अध्यक्षता में किया गया। इसमें राजस्व और पुलिस के सहयोग से चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इस दौरान गजधरा, इटहिया, तियरा एवं बड़ौरा गांव में जमीन सम्बंधित विवाद को देखते हुए मौके पर पुलिस को भेजकर मामले का निस्तारण किया गया। नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, उपजिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में नौगढ़ थाने में आयोजित समाधान दिवस में 3 प्रार्थना पत्र पड़ा। जिसमें मौके पर एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस टीम भेजकर कराया गया। वहीं तहसीलदार सुरेश चन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में थाना चकरघट्टा में आयोजित थाना समाधान दिवस में 2 प्रार्थना पत्र पड़ा। अलीनगर में आयोजित समाधान दिवस में 13 प्रार्थना पत्रों में दो का निस्तारण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।