Community Health Center in Baburi Near Completion Healthcare Access for 90 Villages अच्छी खबर: सीएचसी में जल्द शुरू हो जाएगी मरीजों के इलाज की सुविधा, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsCommunity Health Center in Baburi Near Completion Healthcare Access for 90 Villages

अच्छी खबर: सीएचसी में जल्द शुरू हो जाएगी मरीजों के इलाज की सुविधा

Chandauli News - बबुरी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द ही क्षेत्र के लोगों को इलाज की सुविधा प्रदान करेगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिससे लगभग नब्बे गांवों की सवा लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 14 Feb 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर: सीएचसी में जल्द शुरू हो जाएगी मरीजों के इलाज की सुविधा

बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द ही क्षेत्र के लोगों को इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। कई सालों से लटके निर्माण कार्य को अब गति मिलने के साथ ही काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। रंग रोगन का काम पूरा होने के बाद अब वहां बाहर टाइल्स लगाने का काम भी पूरा होने के कगार पर पहुंच चुका है। इससे लोगों में स्वास्थ्य सुविधा मिलने की उम्मीद जगने लगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से इलाके के लगभग नब्बे गांवों की करीब सवा लाख की आबादी को इसका सीधे लाभ मिलने लगेगा। इसके बाद क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलने लगेगा। लगभग दस साल तक अनियमितता की जांच के उपरांत स्वास्थ्य विभाग और विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी में ओपीडी से लेकर भर्ती करने की सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से अब लोगों को बीमार होने पर चकिया या चंदौली नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल नहीं होने से काफी दिक्कत होती थी। गंभीर या अचानक बीमार होने पर लोगों को चकिया और चंदौली के अलावा निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था। जिससे अस्पताल तक पहुंचने पर मरीज की हालत और खराब हो जाती थी। लेकिन इसके बन जाने से अब लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस स्वास्थ्य केंद्र की बुनियाद 2014 में 3.74 करोड़ की लागत से रखी गई थी। लेकिन सत्ता परिवर्तन और निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कई साल तक काम ठप रहा। जांच पूरी होने के बाद फिर पिछले साल इसके निर्माण का काम शुरू हुआ। अब लगभग बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू होंगी। सीएमओ डॉ. वाईके राय ने बताया कि सीएचसी के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही यहां इलाज की सुविधा शुरू कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।