फुटियां में क्रॉप कटिंग कराकर परखी गई गेहूं की पैदावार
Chandauli News - द्वितीय प्रयोग में 16 किलो 940 किग्रा प्राप्त हुआ गेहूं का उत्पादन डीएम ने फुटियां में क्रॉप कटिंग कराकर परखी गई गेहूं की पैदावारडीएम ने फुटियां में क

चंदौली। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फुटियां में क्रॉप कटिंग कराकर जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने गेहूं की पैदावार परखी। इस दौरान समबाहु त्रिभुज बनाकर फसल गेहूं की कटाई कराई गई। साथ ही औसत उपज के आधार पर ग्राम पंचायत स्तर पर बीमित किसानों को क्षति का निर्धारण होगा। उन्होंने किसानों के हित में चलायी जा रही सरकार की कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। सदर तहसील के फुटियां गांव में शनिवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिलाधिकारी ने रबी 2024-25 मौसम के लिए फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से ऑनलाइन कराई। इस दौरान दो प्रयोगों का गाटा संख्या 17 एवं 18 में एक 10 मीटर का समबाहु त्रिभुज बनाया गया। इसके बाद गेहूं फसल की कटाई कराई गई। प्रथम प्रयोग में 14 किलो 920 और द्वितीय प्रयोग में 16 किलो 940 किलोग्राम गेहूं का उत्पादन प्राप्त हुआ। इसके औसत उपज के आधार पर ग्राम पंचायत स्तर पर बीमित किसानों की क्षतिपूर्ति का निर्धारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। किसान योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपनी आर्थिक स्थित को सुदृढ़ कर सकते हैं। इस मौके पर अपर सांख्यिकी अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव, राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, लेखपाल अभय कुमार सिंह, तौफिक अहमद, बीमा प्रतिनिधि मनोज कुमार, राकेश श्रीवास्तव, किसान श्रीनाथ सिंह, गीता देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।