सीआरपीएफ जवान के घर दस लाख की ज्वेलरी चोरी
Chandauli News - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव में चोरी के बाद मचा हड़कंप सीआरपीएफ जवान के घर दस लाख की ज्वेलरी चोरी सीआरपीएफ जवान के घर दस लाख की ज्वेलरी चोर

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव में बीते शनिवार की देर रात चोरों ने सीआरपीएफ जवान के घर को निशाना बनाया। चोरों ने जवान के घर से लगभग दस लाख रुपये का गहना उड़ा दिया। घटना की जानकारी घर के सदस्यों को रविवार की सुबह सोकर उठने पर हुई। मौके पर पहुंची कोतवाली मौका मुआयना कर मामले की छानबीन करने में जुटी है। वही चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत बना है। आरोप है कि आएदिन चोरी की घटना होने से लोग परेशान है। बिहार प्रान्त के बक्सर जिला के अर्जुनपुर गांव निवासी पवन कुमार राय जम्मू कश्मीर में 84 बटालियन सीआरपीएफ में कार्यरत है।
वह कटेसर गांव में पिछले एक साल से मकान बनवाकर रह रहे है। वही आजकल जम्मू काश्मीर से छुट्टी लेकर घर आये है। बीते शनिवार की देर रात हौसला बुलंद चोरों ने घर मे घुसकर आलमारी का ताला तोड़ दिया। इस दौरान दो जोड़ी मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी सोने का चेन और दो सोने की अंगूठी चुरा कर भाग निकले। पीड़ित रविवार की सुबह जब सोकर उठा तो घर का सामान बिखरा देख सन्न रह गया। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सूचित किया। चोरी की जानकारी मिलते ही जलीलपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ कर पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुट गये। ग्रामीणों का आरोप है कि सीआरपीएफ जवान के घर चोरी के पहले कौशल राय के घर में चोरी का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर सीआरपीएफ जवान के घर में चोरों ने चोरी की। कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच कराई जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।