ट्रामा सेंटर के निर्माण में गड़बड़ी पर नोडल अधिकारी नाराज
Chandauli News - नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रामा सेंटर के निर्माण में गड़बड़ी पर नोडल अधिकारी नाराजट्रामा सेंटर के निर्माण में गड़बड़ी पर नोडल अधिकारी नाराजट्राम

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नेशनल हाईवे स्थित महेवा में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का मंगलवार को सचिव राज्य सूचना आयोग एवं नोडल अधिकारी अभय सिंह ने जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री को देखा। वहीं निरीक्षण के दौरान फिनिशिंग का कार्य सही नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता बेहतर लगाने का निर्देश दिया। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेताया कि तय समय सीमा में के भीतर कार्य पूर्ण कर आगे की प्रक्रिया शुरू करे। निरीक्षण के दौरान सीडीओ आर जगत सांई, सीडीओ डॉ वाईके राय जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।