Minister Anil Rajbhar Addresses Local Issues in Sakaldiha Water Electricity and Roads जनसमस्याओं को संज्ञान में लेकर समाधान कराएं अधिकारी, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMinister Anil Rajbhar Addresses Local Issues in Sakaldiha Water Electricity and Roads

जनसमस्याओं को संज्ञान में लेकर समाधान कराएं अधिकारी

Chandauli News - कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सकलडीहा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क और मुआवजे की समस्याओं की जानकारी दी। मंत्री ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 11 May 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
जनसमस्याओं को संज्ञान में लेकर समाधान कराएं अधिकारी

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शनिवार को अपने सकलडीहा में गृह आवास पर क्षेत्रीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क और राजस्व संबधित मामलों से अवगत कराया। उन्होंने संबधित विभाग के अधिकारियों को जनसमस्याओं को संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन के अधिकारियों ईटवा ब्लॉक मार्ग पर कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया। फोर लेन सड़क निर्माण के दौरान आये दिन पेयजल कनेक्शन टूट जाने और धीमी गति से कार्य होने पर के कारण कारोबार पर प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही व्यापारियों ने मुआवजा संबधित समस्याओं से अवगत कराया।

इसके अलावा ग्रामीणों बिजली विभाग की ओर से मनमानी कार्रवाई और बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया। वही कोतवाली पुलिस की ओर से कार्रवाई करने में हीला हवाली करने का शिकायत भी दर्ज कराया। अंत में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन की लापरवाही के कारण ब्लॉक मुख्यालय मार्ग पर कनेक्शन नहीं जोड़े जाने के कारण बीते छह माह से पेयजल आपूर्ति बंद होने की शिकायत किया। जिसे लेकर मंत्री ने जिलाधिकारी को समस्या का समाधान कराने को बताया। इस मौके पर राणा सिंह, संजय पांडेय, अखिलेश अग्रहरी, अरविंद राय, रतेन्द्र, आनंद पांडेय, मुरली, संतोष बाबा, गोपाल राजभर, रामअधार गुप्ता, पप्पू सिंह, अवधेश सिंह, कुंज बिहारी पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।