उन्नाव में सनसनीखेज वारदात, पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद खुद भी फांसी पर झूला
Unnao News - अचलगंज (उन्नाव) में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को घटना...
अचलगंज (उन्नाव), संवाददाता। अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव में सोमवार सुबह पति ने पत्नी व दो बच्चियों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है किस वजह से पति ने यह कदम उठाया। ग्रामीणों की मानें तो पारिवारिक कलह की वजह से पति ने घटना को अंजाम दिया। संदीप पुत्र उमेश चन्द्र यादव निवासी साहबखेड़ा ने अचलगंज पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई अमित यादव उम्र करीब 35 वर्ष ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।
घर के कमरे में अमित की पत्नी गीता उम्र करीब 30 वर्ष व उसकी दो बच्चियां उम्र करीब 10 व 06 वर्ष भी मृत अवस्था में मिली हैं। सूचना पर थाना अचलगंज पुलिस व फील्ड यूनिट ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैँ। प्रथमदृष्टया अमित ने अपनी पत्नी व दोनों बच्चियों की हत्या कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से अमित परेशान रहा करता था। लेकिन यह नहीं मालूम था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।