हाईमास्ट लगाने से राहगीरों को मिलेगी राहत
Chandauli News - कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हाईमास्ट लगाने से राहगीरों को मिलेगी राहतहाईमास्ट लगाने से राहगीरों को मिलेगी राहतहाईमास्ट लगाने से राहगीरों को मिलेगी राह

कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कमालपुर कस्बे में हाईमास्ट न होने से रात में आवागमन करने वाले राहगीरों और दुकानदारों को काफी दिक्कत होती थी। दुकानदारों ने हाईमास्ट लगाने के लिए कस्बा के ग्राम प्रधान व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुदामा जायसवाल से मांग की थी। ग्राम प्रधान के प्रस्ताव पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह के पहल पर सांसद निधि से कमालपुर कस्बे में प्रमुख स्थानों पर छह हाईमास्ट लगाए गए हैं। इससे लोगों ने खुशी जताई है। हाईमास्ट कस्बे में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, रविदास मंदिर, चौमुहानी पर, बसल खलीफा चौक, आंबेडकर पार्क, राजकुमार गुप्ता के मकान के सामने में चौमोहानी पर लगाया गया। जिससे कस्बावासियों में हर्ष व्याप्त है। वहीं ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल ने बताया कि पूर्व में लगे जितने भी हाई मास्ट खराब हैं उसे भी ठीक कराकर चालू कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।