एआरपी चयन के लिए डायट पर होगी लिखित परीक्षा
Chandauli News - एआरपी चयन हेतु डायट पर होगी लिखित परीक्षा एआरपी चयन के लिए डायट पर होगी लिखित परीक्षाएआरपी चयन के लिए डायट पर होगी लिखित परीक्षाएआरपी चयन के लिए डायट

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर आगामी 11 अप्रैल को एआरपी चयन को लेकर परीक्षा होगा। बुधवार को परीक्षा को लेकर डायट प्राचार्य विकायल भारती के नेतृत्व में तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान विषयों के एआरपी चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी। यह चयन परीक्षा मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है। डायट प्राचार्य विकायल भारती ने बताया कि परीक्षा की समस्त तैयारियां की जा चुकी हैं। सभी परीक्षार्थी परीक्षा अवधि से 1 घंटे पूर्व परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करेंगे। यह परीक्षा 11 अप्रैल को 11 बजे से 1 बजे तक तीन कक्ष में एक साथ आयोजित की गयी है। सभी परीक्षार्थी उपस्थिति पत्रक पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। परीक्षा से 30 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में बैठ जायेंगे। उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा के 15 मिनट पूर्व वितरित की जाएंगी। परीक्षार्थी के पास किसी प्रकार की नकल सामग्री एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं होने चाहिए। सभी परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं में नीली बाल प्वाइंट पेन के प्रयोग की अनुमति है अन्य पेन का प्रयोग परीक्षा में वर्जित है। लिखित परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही माइक्रो टीचिंग एवं साक्षात्कार हेतु अर्ह माने जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।